सेमल के फूल: वसंत आते ही खिल उठते हैं फूल

सुबह का सुविचार

जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में आज विश्व श्रवण दिवस मनाया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया और सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र कुमार सोनिया द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया द्वारा काक्लियर इंम्पलांट के बारे में बताया गया और जल्दी बहरापन पता करने पर जोर दिया। सिविल सर्जन डॉ.सोनिया द्वारा बहरेपन की स्क्रीनिंग हर वार्ड में करने विशेषकर एसएनसीयू के बच्चों, एनआरसी के भर्ती बच्चों आदि की करने की सलाह दी। आरएमओ डॉ.संजय राय ने अस्पताल में बहरेपन के उपचार के लिये उपलब्ध विभिन्न की मशीनों की जानकारी दी और कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी एनपीपीसीडी डॉ.सुशील दुबे ने श्रवण संबंधी रोगों व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डीजे साउंड से होने वाले बहरेपन, इयर फोन, हेड फोन आदि का इस्तेमाल कम से कम करने की सलाह भी दी। उन्होंने अंत में आभार भी व्यक्त किया। डीईआईसी मैनेजर श्रीमती मीता उइके ने आरबीएसके व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इस योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्य की जानकारी दी और एक बच्ची का काक्लियर इंम्पलांट केस तैयार करके भोपाल में चैकअप कराया। इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि टांन्डेकर, प्रशासक डीडीआरसी श्री चंद्रवंशी, मेट्रन श्रीमती पी.खलगो, श्रीमती अंजना करमाकर, श्रीमती माया खान, श्रीमती रचना मालवी, श्रीमती कांति सरेआम, कु.संगीता इवनाती व अन्य स्टाफ उपस्थित था।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा संचालित की जा रही है। इस परीक्षा में प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिये सभी 154 परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है । यह परीक्षा आगामी 5 मार्च 2024 तक प्रात: 9 से 12 बजे तक चलेगी । हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत आज कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह) व बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी विषयों की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जिले के सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 8 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं । परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

सम्मानित किए जाएंगे छिंदवाड़ा के लाइनमैन ======================= प्रत्येक मौसम की विषम से विषम परिस्थितियों और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की 41 हजार सर्किट कि.मी. से अधिक की अति उच्च दाब ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से मध्यप्रदेश में भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले एम.पी. ट्रांस्को की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करने के लिये एम.पी. ट्रांस्को (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) छिंदवाड़ा के ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालय में 4 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जायेगा। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर के जनसंपर्क अधिकारी श्री शशिकांत ओझा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत छिंदवाड़ा सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर एम.पी.ट्रांसको के असाधारण कार्य क्षमता दिखाने वाले लाइनमैनों को सम्मानित किया जायेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली जायेगी। इस अवसर पर एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर श्री सुनील तिवारी के संदेश का वाचन भी किया जायेगा।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया, हर्रई, अमरवाडा, परासिया, मोहखेड़, बिछुआ और छिन्दवाडा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों व बसाहटों में पीवीटीजी व्यक्तियों के निवासरत होने के सत्यापन के बाद ग्रामों से प्राप्त कॉलम 41 के निर्धारित प्रपत्र में दर्शित जानकारी से प्राप्त लक्ष्य के विरूध्द शत-प्रतिशत सेचुरेशन पूर्ण किये जाने एवं पीएम जनमन महाअभियान के कियान्वयन के लिये विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ श्री रमेश गांजरे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि संबंधित अधिकारियों से निरन्तर संपर्क में रहते हुये सभी पीवीटीजी विकासखंडों में सेचुरेशन पूर्ण कराने की कार्यवाही में सहायता करते हुये जानकारी संकलित कर नोडल अधिकारी को तत्परता से समय-समय पर प्रस्तुत करें ।

म.प्र. भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अंगारिया ने ग्राम केदारपुर में भारिया समुदाय के लोगों से की भेंट =================================================== म.प्र. भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री दिनेश कुमार अंगारिया ने आज जिले की जनपद पंचायत चौरई के ग्राम केदारपुर पहुंचकर भारिया समुदाय के लोगों से भेंट की और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिनन जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की । उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाएं अच्छी चल रही हैं। उन्होंने समाज की अच्छाई के लिए और अपनी संस्कृति बचाने के लिए सामाजिक लोगों को समाज की विशेषता बताई एवं अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताकर प्रोत्साहित किया।

उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा रवि विपण वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि में वृध्दि की गई है। अब शेष रहे किसान आगामी 6 मार्च 2024 तक समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन करा सकते हैं।

पांढुर्णा जिले के सौसर विकास खंड में ग्राम पंचायत उटेकाटा से लगी टेकडी पर महाशिवरात्रि पर ग्राम वासियों द्वारा विशेष पुजा पाठ का आयोजन महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किया जाता है। हर हर महादेव बम बम भोले की आवाज से उटेकाटा क्षेत्र में गुंजायमान होता है । यह ग्राम रामाकोना सवरणी पर रामाकोना से छः किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं ।इस मंदिर की यह विशेषता है की यह उत्तर वाहिनी शोभना नदी के तट पर टेकडी है और टेकडी पर स्वयंभू पिंड है । नज़दीक ही पत्थर पर रख सर्प की आकृति बनी है तो ठीक मंदिर के सामने एक पत्थर में गुफानुमा आकृति है जो क्षेत्र में गुप्तेश्वर महादेव के नाम से जानी जाती है । इस टेकडी पर स्थित स्वयंभू पिंड देवस्थान पर शिव के दर्शन हेतु क्षेत्र विविध ग्रामों से श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है ।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस श्रीमती चित्रा बल्कि से विशेष बातचीत