माह के प्रत्येक दूसरे रविवार को गायत्री शक्तिपीठ सौसर की ओर से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला में रविवार को साईं मंदिर बेलगांव नाका के 24 घरों में यज्ञ संपन्न किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गायत्री महिला मंडल के द्वारा रामचरितमानस का संगीतमय पाठ करते हुए भगवान श्री का स्मरण किया। संगीतमय पाठ के दौरान गायत्री परिसर की महिलाओं को भगवान की आराधना ओर पेड़ लगाने पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश भी दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शनिवार को नगर पंचायत परिषद पिपला नारायण वार की ओर से नगर के फिल्टर प्लांट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद पिपला अध्यक्ष राजू परमार ने कहा कि नगर विकास के साथ-साथ नगर परिषद के द्वारा नगर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का कार्य भी किया जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी के खबर का असर को बताते हुए कहते है कि अविरल बहती नदिया जो हमें जीवन देती है ,भोजन देती है, गले को तर कर जाती है अब वह सूखने की कगार पर पहुंचती जा रही है जब भी नदियों के अस्तित्व पर संकट की बात होती है तो लोग गंगा बचाओ नर्मदा बचाओ यमुना बचाओ चंद्रभागा सहेजो जैसे नारे लगाते और भूल जाते हैं कि अपने जिले और राज्य में बहने वाली नदियों को जो आगे चलकर इन्हीं बड़ी नदियों में मिलती है।जब तक हम इन छोटी नदियों को नहीं सहेजेगे तब तक बड़ी नदियों को जीवनदान कैसे मिलेगा इस बारे में किसी ने सोचा हो या ना हो पर मोबाइलवाणी ने एक सकारात्मक कदम उठाया। छिंदवाड़ा जिला के अंतर्गत परासिया मोहखेड और सौसर से होकर महाराष्ट्र में राज्य में प्रवेश करने वाली कन्हान नदी में अवैध उत्खनन का कार्य बहुत दिनों से किया जा रहा था ,जिसके कारण इसका अस्तित्व खतरे में पड़ गया था।इससे सम्बंधित कई खबरें छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया था।जिसका असर यह देखा गया कि प्रशासन की नींद खुली और उनकी पहल से कन्हान नदी पर उत्खनन का कार्य पूरी तरह से बंद करवा दिया गया। दिनकर पातुलकर जी कहते है कि मोबाइलवाणी के इस सकारात्मक प्रयास से अब फिर से जीवित हो पाएगी कन्हान नदी।
कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा केंद्र द्वारा यूनिसेफ के सहयोगी संस्था रॉस इंडिया के सहयोग से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत जिले की 1 व 2 स्टार शालाओ को अपग्रेड करने के उद्देश्य आयोजित की जा रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
सौंसर। लोक शाहिर साहित्य भूषण अन्नाभाऊ साठे जयंती मनाने हेतु नगर के डॉ. अंबेडकर मंगल भवन में रविवार की दोपहर बैठक का आयोजन किया गया। साहित्य भूषण लोकशाहिर अन्नाभाऊ साठे मातंग समाज उत्थान समिति के द्वारा आयोजित इस बैठक में समिति के द्वारा विचार विमर्श किए गए। जयंती को लेकर रूपरेखा बनाने, कार्ययोजना पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में पदाधिकारियों विचार रखें गये की लोकशाहिर साहित्य भूषण अन्नाभाऊ साठे की जयंती को लेकर एक कार्य समिति बनाने पर विचार हुआ, इसके पूर्व बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं के द्वारा साहित्य भूषण अन्नाभाऊ साठे के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किए गए। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जयंती वृहद स्तर पर मनाने हेतु विचार हुआ, जिसमें संगीतमय प्रबोधन समारोह के साथ समाज को मार्गदर्शन हो इस हेतु प्रबुद्ध विचारकों की उपस्थिति, अन्नाभाऊ साठे जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और विभिन्न में सामाजिक विधाओं, कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। अन्नाभाऊ साठे के पौत्र सचिन साठे आएंगे समारोह में लोक साहित्य भूषण अन्नाभाऊ साठे के पौत्र सचिन साठे तहसील स्तरीय होने वाली जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे जिनके द्वारा समाज उत्थान को लेकर मार्गदर्शन दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता श्रावण सनेसर के द्वारा की गई। बैठक में प्रमुखता के साथ अशोक सनेसर , नंदू सनेसर, तेजराम लोखंडे , चंदू सनेसर, रामदास गायकवाड, प्रवीण सनेसर, जितेंद्र वानखेडे, श्याम सनेसर, प्रकाश खडसे, सुनील सनेसर, नीलम खडसे, संतोष इंगले, दीपक सनेसर, प्रकाश तेलंग, दिलीप सनेसर, सुधीर सनेसर, शंकर इंगले, धनराज इंगले, राजु इंगले, सुनील सनेसर आदि उपस्थित थे।
सौसर पंचायत को स्वतंत्र पंचायत घोषित करने की माँग की गई है।ग्राम पंचायत दूर होने के कारण लोगों को योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ग्राम पिपला में आंदोलन के बाद बनाई पानी की व्यवस्था। ग्राम भ्रमण के पिपला में पानी के लिए ग्रामीण सड़क पर उतर आए थे।इसके बाद जनपद पंचायत के निर्देश पर टैंकर से पानी वितरण की व्यवस्था बनाई गयी। ग्रामीणों का कहना है कि व्यवस्था कारगर नहीं है पानी की आपूर्ति पाइप लाइन को शीघ्र सुधारा जाए। दो-तीन दिन पूर्व ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर किये गए आंदोलन के बाद ग्राम में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन तीन से चार टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टैंकर से वितरित पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अत: ग्रामीणों की समस्या बरकरार है।
योगेश गौतम चीनद्वारा से ये कहना चाहता हूँ की बाज़ारो में सब्जियों की उचित व्यवस्था नहीं होने पर प्रशाशन नहीं दे रहा धयान। गुरुवार को हाट बाजार में सब्जी मंडी में उचित व्यवस्था नहीं की हुई है। मंडी के लिए नगरपालिका ने उपलबध कराये है लेकिन अन्य व्यवस्था बनाने मैं धयान नहीं दिया जा रहा है। किसान मंडी बनवाने में बहुत परेशां हो रहे है। किसानो द्वारा सब्जी मंडी की माँग की जा रही है लेकिन उसका भी स्थातारांत नहीं हो पाया है। गौरव है की नगर के गोलबाज़ार में और भी दयनीय स्थिति बनी हुई है। अतः ऐसी ही स्थति नगर के और भी इलाके में बनी हुई है।
Transcript Unavailable.