मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला के सौसर प्रखंड से दिनेश शिवहर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 18/01/2024 को उनके द्वारा मोबाइल वाणी पर एक खबर रिकॉर्ड कराया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि जिले के प्रसिद्द जामसांवली मंदिर में प्रशाद वितरण करने वाले स्थान पर मंदिर के कर्मचारी जूते चप्पल पहन कर घूमते पाए गए। खबर प्रसारित करने के बाद संवाददाता के द्वारा वहां के लोगों से बातचीत की गई साथ ही मंदिर ट्रष्ट से भी बात किया गया, एवं उन्हें इसके बारे में अवगत कराया। बातचीत के बाद मंदिर ट्रष्ट के सदस्यों ने द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए मंदिर के कर्मचारियों को समझाईश दिया और परिसर में जूते चप्पल पहन कर नहीं घूमने का निर्देश दिया गया। साथ ही हमारे संवाददाता दिनेश शिवहर ने आज फिर मंदिर में जा कर देखा तो मंदिर के कर्मचारी स्वच्छता का ध्यान रखते हुए बिना जूते और चप्पल के मंदिर परिसर में घूमते नज़र आये। एवं श्रद्धालुओं ने इस बदलाव के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया
मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से दिनेश्वर शिवर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 9 जनवरी 2024 को संवाददाता योगेश द्वारा मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया गया था जिसमे बताया गया था कि छिंदवाड़ा - सौसर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपला कन्हान में स्थित आंगनवाड़ी के सामने नल-जल योजना के तहत बनी पाइप लाइन के पास वॉल के लिए बनाए गये गड्ढे को लेकर आपत्ति दिखाई गयी थी जिसमे बताया गया था कि आंगनवाड़ी के सामने गड्डे तो है ही गाजर घास भी उग आई है । भवन के पीछे नाला होने से सांप बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है। आंगनवाड़ी में छोटे छोटे बच्चे आते हैं यह समस्या चिंता का विषय बनी हुई है । जबकी यह आंगनवाड़ी ठीक ग्राम पंचायत भवन के सामने स्थित है । जो स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा दिखा रहा है । इस खबर के प्रसारण के बाद छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी के मैनेजर दिनकर पातुलकर द्वारा इस सन्दर्भ में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से मिलकर इस समस्या पर चर्चा की गयी थी। जिसके बाद इस पर संज्ञान लिया गया और गड्ढों में ढक्कन लगाया गया और साफ़ सफाई भी की गयी।
मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से दिनेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीण महिला माधुरी जी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 23/12/2023 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड कराई गई थी। जिसमे बताया गया था कि ग्राम कनहर पिपला के लोग आवारा कुत्तों से परेशान हैं, आवारा कुत्तो के डर से ग्रामीण अपने बच्चों को घर के बाहर नहीं भेज पाते हैं। साथ ही इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और ग्राम सरपंच एवं पंचायत सदस्यों के साथ साझा किया गया। जिसके बाद ग्राम पंचायत के द्वारा इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए आवारा कुत्तों को गाँव की सीमा से बाहर करवा दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी ख़ुशी है और गाँव के बच्चे आसानी से घर के बाहर खेल पा रहे हैं।
मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से संवाददाता दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर की जानकारी लेते हुए संदीप भकनेरी जी से साक्षात्कार किया। जिसमे संदीप जी ने बताया कि विगत माह 19 अगस्त 2023 को मोबाइल वाणी की क्लब पर संवाददाता योगेश गौतम की ओर से एक खबर प्रसारित किया था। जिसमे बताया गया था नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे 547 पर सड़क किनारे वृक्षों की झाड़ियां सड़कों पर आने से सामने से आने वाले वाहनों को प्रदर्शित रूप से देखने में कठिनाइयां होती थी और इसी के कारण से आए दिन दुर्घटना होती थी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के द्वारा इसपर कोई भी उचित कार्रवाई का प्रयास भी नहीं किया गया था। जब इस खबर को संवाददाता दिनकर पातुलकर के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया और संबंधित अधिकारीयों को फारवर्ड भी किया गया। इसके बाद अधिकारीयों ने समस्या को संज्ञान में लिया। खबर का असर यह देखने को मिला की सड़क के आस पास की झाड़ियों की कटाई का कार्य पुनः प्रारंभ होने के बाद प्रमुखता से नजर रखी गई।
मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से संवाददाता दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर का असर बता रहे है कि विगत माह 23 अक्टुबर 2023 को मोबाइल वाणी की क्लब को-ऑर्डिनेटर संवाददाता सुरभी यादव ने मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। जिसमे उन्होंने यह बताया कि पांढुर्णा जिले के सौंसर विकास खंड के ग्राम खुटाम्बा के पास नागपुर - छिदवाडा नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गये थे। गड्ढे भरने के लिए सड़क की खुदाई की गई और विधानसभा सभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद वह काम रोक दिया गया था। खबर को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया और संबंधित अधिकारीयों को फारवर्ड भी किया गया। इसके बाद खबर का असर यह देखने को मिला की सड़क का कार्य पुनः प्रारंभ होने के बाद प्रमुखता से नजर रखी गई ।
मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौसर के ग्राम बेरडी के किसान रविकांत चुनरिया से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 29 सितम्बर को मोबाइल वाणी संवाददाता दिनकर पातुरकर के द्वारा उनकी समस्या को मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड कराया गया था। समस्या यह था कि दुकानदार के द्वारा गलत खाद और दवाई देने के कारण उनका फसल बर्बाद हो गया था। इसके लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम महोदय को ज्ञापन के माध्यम से उनकी होने वाली क्षतिपूर्ति की मांग की थी । लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। जिसके बाद मोबाइल वाणी संवाददाता दिनकर पातुरकर की सहायता से इस समस्या को लेकर कलेक्टर ऑफिस एवं सांसद नकुलनाथ के पास ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद इस समस्या को संज्ञान में लिया गया एवं दूकानदार ने किसान रविकांत चुनरिया से माफ़ी माँगा, साथ ही उनके क्षति का हर्जाना का भुगतान भी किया । जिससे वे बहुत खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते हैं।
मध्य प्रदेश राज्य छिंदवाड़ा जिला के सौसर तहसील से हमारे एक संवाददाता योगेश गौतम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्ञानेश्वर से बातचीत किया। उन्होंने बताया कि दिनांक 8 अगस्त को उनके द्वारा मोबाइल वाणी पर एक समस्या दर्ज कराई गयी थी। जिसमे बताया गया था कि बिजली वितरण केन्द्र लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान है उनकी खुद की आटा चक्की का मोटर कई बार जल गया है। उसके लिए उन्होंने बिजली विभाग से कई बार बात की थी परन्तु कोई हल नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से उनके रोज की आजीविका का नुकसान हो रहा था। मोबाइल वाणी पर इस खबर को प्राथमिकता के साथ चलाया गया और सम्बंधित अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ कि समस्या रिकॉर्ड कराने के अगले दिन ही लाइन मैन के द्वारा समस्या का समाधान कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा के ग्राम रामाकोणा से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से ललित कुमार से साक्षात्कार किया। जिसमे ललित कुमार मलिक ने बताया कि उन्होंने दिनांक 13-11-2022 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि उनकी पत्नी वैशाली मलिक को 28 अप्रैल 2022 को प्रसुती हेतु छिंदवाड़ा के लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ वैशाली मलिक के द्वारा बालक को जन्म दिया था। ललित कुमार मलिक के द्वारा यह कहा गया कि प्रसुती को 6 माह हो चुके थे। लेकिन सरकार द्वारा कोई भी राशि प्राप्त नहीं हुई थी। उन्होंने इसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन वहाँ पर भी समस्या का समाधान नही मिला था। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता दिनकर पातुलकर ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही खबर को संबंधित अधिकारीयों के पास साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि दो माह के भीतर ललित कुमार मलिक की पत्नी को जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिला और इस कार्य से ललित कुमार मलिक और उनकी पत्नी बहुत खुश हैं और इसके लिए मोबाइल वाणी का धन्यवाद कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से राजेश तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बता रहें हैं कि कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर समस्या को रिकॉर्ड करवाया गया था कि विगत 15 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण बहुत ही समस्या उत्पन्न हो रही थी और इस समस्या को संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों को फॉरवर्ड भी किया गया। खबर का असर यह देखने को मिला कि स्ट्रीट लाइन को ठीक किया गया
मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला के अमरवाड़ा तहसील से राजेश तिवारी मोबाइल वाणी की खबर का असर बता रहे है। विगत दिनों 4 जुलाई 2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसका शीर्षक था 'अमरवाड़ा सिंगोड़ी की पेंच नदी पर मात्र बांस की रेलिंग से दुर्घटनाओं को आमंत्रण "।जिसमे बताया गया था,कि छिंदवाड़ा जिले और अमरवाड़ा तहसील के मध्य स्थित सिंगोड़ी में पेंच नदी के पुल विगत दिनों दुर्घटनाओं के कारण रेलिंग लगभग टूट चुकी थी।विगत दिनों अमरवाड़ा के पत्रकारों संघ ने एक मुहीम छेड़ी जिस में शासन प्रशासन से इस बात के लिए आहवाहन किया गया कि इस पुलिया की मरम्मत शीघ्र ही करायी जाये और साथ ही रेलिंग का भी कार्य कराया जाये। इस खबर को प्रसारित करने के बाद निष्कर्ष यह निकला कि अतिशीघ्र इस पर सम्बंधित विभाग द्वारा कार्रवाही की गयी और रेलिंग का कार्य आरम्भ किया गया,इस प्रकार से मोबाइल वाणी पर चलायी गयी खबर का असर हुआ है।