अमरवाड़ा में लगातार श्रावण मास में आयोजित हो रहे विविध आयोजन।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की शाखा कुण्डालीकला में की शासन की विभिन्न योजनाओं के पालन और क्रियान्वयन की समीक्षा ======================================== कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की प्रशासक श्रीमती शीतला पटले ने आज बैंक की शाखा कुण्डालीकला का भ्रमण कर शाखा व समिति स्तर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के पालन और क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये शाखा प्रबंधक व समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि समयावधि में डाटा पंचिंग का कार्य पूर्ण किया जाकर पात्र कृषकों को लाभान्वित करने के लिये योजना का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस दौरान जबलपुर संभाग के संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री पी.के.सिध्दार्थ सहित स्थानीय अधिकारी उप आयुक्त सहकारिता छिन्दवाड़ा श्री जी.एस.डेहरिया, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा डॉ.कृष्ण कुमार सोनी साथ में थे। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्रीमती पटले ने बैंक की अन्य शाखाओं और उससे संबध्द 146 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में हो रहे मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के क्रियान्वयन और विकासात्मक कार्यों व विभिन्न योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति और प्रगति की भी समीक्षा की।

सुबह की सुर्खियां

रामनवमी पर्व को लेकर दंडाधिकारियो को सौपी जिम्मेदारी

Transcript Unavailable.

राजीव गांधी में चित्रकला स्पर्धा संपन्न

जलवायु परिवर्तन के कारण मानवीय जीवन, साथ ही व्यक्तियों के खान-पान और मानव के स्वास्थ्य के साथ-साथ वातावरण में प्रदूषण हो रहा है। उसका किस तरीके से जलवायु में परिवर्तन हो रहा है। चाहे भूस्खलन हो ,अतिवृष्टि हो, ओलावृष्टि हो जिसके माध्यम से मानवीय जीवन पर इसका कितना प्रभाव पड़ रहा है। और हम कितना प्रयास कर सकते हैं इसे प्रतिकूल करने में। इस विषय पर आज हमारे साथ सिविल सर्विसेज ट्यूटोरियल्स के संचालन एवं एडॅ. मधुकर गायकवाड़ सर ने विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।

वार्षिकोत्सव का आयोजन एंजिल पब्लिक स्कूल में आज

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की गतिविधियों से ग्रामीण जन हुए अवगत

नगर तथा ग्रामो में दे रहे नवांकुर , प्रस्फुटन समितियां और Cmcldp के विद्यार्थी अपना योगदान