जिला समन्वयक श्री पवन सहगल और विकासखण्ड समन्वयक वंदना राकेशिया के मार्गदर्शन में अंशुल जैन ने दी ग्रामवासियों को विविध जानकारी

सतत विकास के लक्ष्य और GPDP का हुआ प्रशिक्षण

गाँव वालों की ततपरता से घर बचा

छात्र छात्राओं ने दी आकर्षक प्रस्तुति

मनोरंजक और विशेष प्रस्तुति के साथ छात्राओं को किया गया प्रोत्साहित आयोजन में सभी संगठनों के जन प्रतिनिधियों की रही विशेष उपस्थिती। कई वर्षों के बाद हुआ आयोजन।

सभी की तालियां बटोरी। दिव्यांग सन्स्था के संचालक श्री मुकेश मालवी ने की तैयारी।

श्री राम मंदिर समिति, पत्रकार संघ और पतंजलि योग समिति का होता है संयुक्त आयोजन

अतिथियों और लोगो ने जमकर किया प्रोत्साहित

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा कुंवर कमलेश प्रताप शाह लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र में दौरा करते हुए नजर आ रहे है साथ ही जगह जगह विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचकर ग्राम विकास के कार्यो को कर रहे है।विधायक शाह आज विधानसभा क्षेत्र के पातालकोट से लगे क्षेत्र ग्राम पंचायत अतरीया पहुँचे जहाँ पर भरिया समाज के लोगो ने इनका आदिवासी रीतिरिवाज के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने यहां नलजल योजना का भूमिपूजन किया।उसके बाद विधायक ग्राम के लोगो से रूबरू हुए और जन समस्याएं को सुनी वही संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए और समस्याओ को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। वही ग्राम मे हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुँच कर क्रिकेट टीम के विजेता एवं उपविजेता टीम को अपनी ओर से सहयोग धन राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की।इस अवसर पर विधायक राजा साहब के पक्ष में लोगो का हुजूम और जनसमर्थन देखने को मिल रहा है और क्षेत्र में इनका दौरा लगातार देखने को मिल रहा है।

गांव आजिविका और हम विषय पर डॉ कमल धुर्वे पशु चिकित्सालय सौसर से पशु पालन से संबंधित योजनाओं पर विशेष बातचीत