बिजली , पानी को लेकर किया ग्रामीणों ने आंदोलन

*जबलपुर में सम्पन्न हुई जनजाति सुरक्षा मंच महाकौशल की प्रांतीय कार्यशाला में शामिल हुए अमरवाड़ा विधानसभा के जनप्रतिनिधि* रविवार को नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के सभागार में आयोजित जनजाति सुरक्षा मंच का महाकौशल प्रांतीय कार्यशाला संपन्न हुई, कार्यशाला में बाबा कार्तिक उरांव जी के विचारो पर चर्चा हुई, जनजाति समाज में हो रहे धर्मांतरण के विरूद्ध में प्रांत की तहसीलों से यात्रा निकालने की रूपरेखा तैयार की गई।कार्यशाला में वरिष्ठ महिला नेत्री कामिनी शाह जी, पूर्व जनपद सदस्य अघन लाल जी,राजकुमार इंवाती,बुद्धमान उईके जी, रामजी उईके,चंदू कूड़ापे उपस्थित थे।

*संविधान दिवस पर न्यायधीश महोदय का संबोधन* *आज शासकीय मॉडल उच्च. मा.विद्यालय अमरवाड़ा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम में अमरवाड़ा से सिविल कोर्ट से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी परमानंद सनोड़ीया द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को संविधान दिवस का महत्व बताया गया एवं संविधान के संबंध में विभिन्न जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में विद्यालय से शिक्षक मनीष चौरसिया, , सतीश बोबडे संदीप सोनी,शिक्षिका स्मिता जैन, शुभा डेहरिया, कीर्ति चौरसिया, सहित समस्त शिक्षक परिवार ने अपनी उपस्थिति दर्ज की अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन शाला के शिक्षक संदीप सोनी द्वारा किया गया

विविध सम्मानों से नवाजे जा रहे डॉ सुधीर आज़ाद। लेखनी , अभिनय, निर्देशन और बहुमुखी प्रतिभा के धनी है आज़ाद।।

भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले से छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमे सर्व प्रथम 52 जिला से आए 450 प्रतिभागियों में मिनी,जूनियर,एवम सीनियर वर्ग में अपना टॉप 10 में स्थान सुनिश्चित किया। साथ ही छिंदवाड़ा से आर्ची राणा ने मिनी वर्ग में योगासन में तृतीय रिद्धमिक प्रतियोगिता में भी तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल प्राप्त किया

अमरवाड़ा छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग एनएच 547 मे तेंदनी में ग्रामीणों ने किया रोड में हंगामा रुक दिए गए सभी वाहन प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा पूरी रोड को दी गई है लेकिन जिसका निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है आज दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं ग्रामीणों में भय व्याप्त है और मिट्टी के धूल के गुब्बारे से ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह रोड पर हंगामा कर चक्का जाम कर दिया।

जिले के कृषि उपज मंडी में हर बार की तरह इस बार भी व्यवस्थाओं का दावा किया गया लेकिन अमल में नहीं आया है।इसके कारण अपनी फसलों को बेचने आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कृषि उपज मंडी में वैसे तो अभी तक आवक कम है। इसके बावजूद मंडी अधिकारी व्यवस्था नहीं बना पाए हैं। सोमवार को दोपहर में हुए अचानक बारिश के कारण कृषि उपज मंडी के प्रांगण में रखे उपज गिली हो गई।

लोगो की समस्याओ का हो रहा निराकरण

अमरवाड़ा तहसील के किशन टोला के चौरई मार्ग पर दो मोटरसाइकिल वाहन के आपस के टकराने से मौके पर ही दो लोगों की मृत्यु हो गयी। जिसमे 25 वर्षीय शुभम यादव एवं उसका चार वर्षीय बेटे की मौके पर मृत्यु हो गयी। इसके अलावा चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है

नगर के सभी मन्दिरो में रहा उत्साह।