रात्रि 10 बजे तक ही रहेगी ध्वनि विस्तारक यंत्रो की अनुमति। नही होंगे सामूहिक जस, गरवा।।

सभी प्राणायाम प्रतिदिन करना आवश्यक

अत्यंत महत्वपूर्ण प्राणायाम है । प्रतिदिन सभी को करना चाहिए।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ - 2014 में प्रारंभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी कड़ी में हर्रई विकास खंड के ग्राम अतरिया (भरदीकोल ) की सविता ठकरिया को पति स्व. बट्टूलाल ठकरिया की मृत्यु पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इस बी आई लाइफ बीमा कंपनी द्वारा 200000/- रुपए की राशि खाता में ट्रांसफर की गई। इसमें FIC इंचार्ज श्री देवेन्द्र बागडे जी शाखा प्रबंधक श्री नरेन्द्र बागडे एवं ग्राहक सेवा केन्द्र कामठी के संचालक श्री शिवकुमार कहार का विशेष सहयोग रहा। शाखा प्रबंधक श्री बागडे जी द्वारा खाता में राशि चैक कर प्रिंट कराकर दी गई इस उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत अतरिया के पूर्व उपसरपंच श्री हल्को भारती उपस्थित रहे। ज्ञात है कि एस बी आई - आर बी ओ बैतूल से कियोस्क के चीफ मैनेजर श्री देवेंद्र बागड़े जी अपने अधीनस्थ सभी कियोस्क साथियो का कुशल मार्गदर्शन करते है । इस प्रकरण में भी खाताधारी के नॉमिती को बीमा की उक्त राशि दिलाने में आपका विशेष योगदान रहा है। बीमा की धनराशि प्राप्त कर खाताधारक के परिवार को बैंक द्वारा मिले सहयोग हेतु इस विषम परिस्थितयो में नम आंखों से परिवार ने धन्यवाद प्रेषित किया है।

*अमरवाड़ा रात्रि 11:00 बजे पहुंचे पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल* *अमरवाड़ा* - पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने रात 11:00 बजे अमरवाड़ा थाना का किया औचक निरीक्षण अमरवाड़ा- जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के द्वारा अमरवाड़ा थाने का रात 11:00 बजे औचक निरीक्षण किया गया पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र मर्सकोले से अमरवाड़ा नगर शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई एवं विभिन्न प्रकरण के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर निरीक्षक को दिए । शांति एवं चोरी की वारदातों को लेकर जानकारी ली।

चौरई क्षेत्र में थाना प्रभारी की टीम के कार्यो से तस्करों में हड़कंप

जिले में भी चक्रवात का असर दिखाई दे रहा है। सम्पूर्ण सप्ताह ऐसे ही मौसम की आशंका

मन की शांत करता है, एकाग्रता लाता है

देश मे राजस्व प्राप्ति हेतु भी एक अच्छा विकल्प । साथ ही अनेक बेरोजगारों को मिला है LIC से रोज़गार।

हर्रई के बसुरिया में वन अमले की कार्यवाही