प्रतिदिन नो दिनों की आराधना में क्या अर्पण करना चाहिए।

मास्क, सामाजिक दूरी से परहेज़ दिखाई दे रहा है दुकानों और बाज़ार में

लोभ और स्वार्थ के वशीभूत हो रहे लोग। सगे रिस्तो को तार तार कर लगा रहे कलंक।

आज के योग आयर्वेद का सरल तरीका

मातेश्वरी जगतदेव मंदिर, शिबधाम मंदिर, कालीमठ, शारदा मठ, शारदा माई सालीवाड़ा सहित आसपास के क्षत्रो में देखा जा रहा है भक्तों का तांता। सावधानियों के साथ हो रही पूजन अर्चन।

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है यह स्थान

बिछुआ।ब्लाक युवक कांग्रेस बिछुआ के तत्वावधान में बिछुआ तहसील कार्यालय पहुंचकर बिछुआ तहसीलदार दिनेश उइके को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ग्राम बड़ोसा में रेत खदान का एरिया चिन्हकिंत करते हुए उक्त स्थान पर सूचना बोर्ड लगाकर क्षेत्रफल की जानकारी प्रदर्शित करने की मांग उठाई गई, बता दें कि अभी वर्तमान में मनचाही जगह से रेत निकाली जा रही है जो भविष्य में भू स्खलन का कारण बन सकती हैं।ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से ब्लाक युवक कांग्रेस बिछुआ ब्लाक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह दीक्षित, बड़ोसा क्षेत्रीय युवक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र राऊत, महेश मर्सकोले, सुनील धुर्वे, रमेश उइके , दिलिप कड़वे आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

अमरवाड़ा - नगर में दिखने लगी शारदेय नवरात्रि की रौनक - कोरोना काल में छाई मायूसी के बीच थोड़ी खुशी लेकर आ रहा शारदेय नव रात्रि का पर्व । जहां तहां पंडाल तैयार होने लगे हैं साथ सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड को ध्यान में रखते हुए समितियां अपनी तैयारी में लगी हैं । कोरोना संक्रमण से बचाव का भी प्रबंध किया जा रहा है । दूसरी तरफ किसान अपनी आई फसल को लेकर खेतों में व्यस्त नजर आ रहे हैं । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि महीनों बाद मार्केट व नगर में रौनक देखने को मिलेगी । अमरवाड़ा नगर से मोबाइल वाणी के लिए प्रवीण सक्सेना की रिपोर्ट ।

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के कोरोना उन्मूलन एवं विश्व जन कल्याण हेतु आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के अंतर्गत चोरियासी महादेव नो नारायण एवं सप्तसागर यात्रा तथा उज्जैन के प्रसिद्ध पौराणिक मंदिरों के पूजन के अंतर्गत सर्राफा क्षीर सागर तथा कोतवाली रोड स्थित 9 नारायणओं की पूजन से यात्रा प्रारंभ कर सती गेट कार्तिक चौक जूना सोमवारिया श्मशान क्षेत्र तिलकेश्वर मार्ग गढ़कालिका मार्ग में स्थित 84 महादेव नो नारायण तथा सप्तसागर मे गोवर्धन सागर बुधवारिया तथा पुष्कर सागर नलिया बाखल पर पूजन अभिषेक किया आज की यात्रा में नौ नारायण ओं में सूर्यनारायण ;अनंत नारायण; आदिनारायण ;शेष नारायण; पद्म नारायण ;वैकुंठ नारायण ;के साथ-साथ 84 महादेव में नूपुरेश्वर; मेघनादेश्वर; रामेश्वर कुटुंबेश्वर ;रेवंतेश्वर ;इंद्रेश्वर ;;कपालेश्वर; स्वर्ण द्वारपालेश्वर ;त्रिलोचनेश्वर; प्रयागेश्वर ;धनुसहस्त्रेश्वर ;पशुपतेश्वर; हनुमंतेश्वर ;84 महादेव पर पूजन अर्चन पंचामृत अभिषेक कर आरती पूजन अनुष्ठान किया गया आयोजक समिति के सर्वश्री पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी तरुण उपाध्याय जे पी हरदेनिया श्री शैलेंद्र द्विवेदी गिरीश शास्त्री रविंद्र भारद्वाज पंडित वीरेन्द्र त्रिवेदी योगेश शर्मा प्रकाश शर्मा रामगोपाल शर्मा जितेंद्र शर्मा पंडित अरुण शर्मा कपिल शर्मा उमेश शकरगाये श्री शिवनारायण जी शर्मा राजेश शर्मा राजेन्द्र बिल्लौरे पंडित सपन व्यास पंडित पंडित दिनेश रावल ब्रह्मानंद दीक्षित ओम प्रकाश जोशी शैलेश दुबे देवेंद्र पंचोली कृष्णकांत पंड्या विनय कुमार ओझा दीपक शर्मा संजीव खन्ना श्याम तिवारी आदि ने यात्रा मै उपस्थित होकर अनुष्ठान में शामिल हुए। जो उत्तर दिशा के द्वारपाल महादेव स्थित ग्राम जैथल आगर रोड की ओर तथा पश्चात में पश्चिम दिशा की ओर गंभीर डेम पर स्थित बिल्केश्वर महादेव पर पूजन अर्चन की गई।

सरल और घरेलू उपायों से ठीक कर सकते है जोड़ो के दर्द