बोकारो पुलिस लाइन स्थित फोरलेन से सप्तनपुर तक जाने वाली सड़क वर्षों से अंधेरी और सुनसान रहती थी। लेकिन समाजसेवी रतन लाल लाइक राजेश सिंह मृत्युंजय, जी. एन. के. पी. सिंह और अन्य लोगों ने जर्जर सड़क को रोशन करने के लिए खुद आर्थिक रूप से मदद कर लाइट की व्यवस्था की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

ऊर्जा का श्रोत कभी नहीं मरता, इसलिए प्राकृति को बचना अतिआवश्यक है, जिसतरह प्राकृति नहीं मरणशील उसी प्रकार ऊर्जा। यही ऊर्जा के अविनाशिता सिद्धांत है।

इस कार्यक्रम में हम जानेंगे जल संरक्षण और ऊर्जा बचत से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में। साथ ही, यह कार्यक्रम बताएगा कि आप इन योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं और अपने गाँव के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं। स्वच्छ पानी और सतत ऊर्जा के महत्व को समझते हुए, हम एक बेहतर कल की ओर कदम बढ़ाएंगे। क्या जल सरंक्षण की योजनाओं के बारे में आपने भी सुना है, क्या आप इन योजनाओं का लाभ आपने भी उठाया है, क्या आपके गाँव में जल सरंक्षण की कोई प्रेरणादायी कहानी है ?

यह एपिसोड बताता है कि हम अपने रोज़मर्रा के जीवन में कैसे छोटे-छोटे बदलाव करके बिजली और पानी बचा सकते हैं। इससे न सिर्फ हमारा खर्च कम होगा, बल्कि हम अपनी धरती की भी रक्षा कर पाएंगे। आसान तरीकों से हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकते हैं।क्या आपने भी अपनी ज़िन्दगी में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं? अगर हाँ, तो हमें बताइए।

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजूवा पंचायत के ग्राम इरगुवा टोला धमना  में 63 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक बबीता देवी ने फीता काट कर किया. इसके पूर्व ग्रामीण दीदियों के  द्वारा फूल माला पहनाकर पूर्व विद्यायक का स्वागत किया गया. बाधित बिजली बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल बन गया. बबिता देवी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, महानंद मांझी, गंगाधर महतो, शक्तिधर महतो, पूसा मरांडी, बिपिन किस्कू आदि दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो की पत्नी सह गोमिया विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि  कौशल्या देवी ने पेटरवार प्रखंड अन्तर्गत ओरदाना पंचायत के सरैया टांड़ गांव में 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन पूजा अर्चना कर किया. मौके पर प्रदीप कुमार, जितेंद्र महतो, भुनेश्वर महतो सहित  दर्जनों महिला-पुरूष उपस्थित थे.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि सांसद के पहल पर धावाटांड में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। स दिन पहले, ट्रांसफॉर्मर जल गया था। गाँव में बिजली गुल हो गई जिससे गाँव वालों ने सांसद को समस्या के बारे में सूचित किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि बिजली विभाग द्वारा अचानक छापेमारी कर और 5,000 रुपये से अधिक के बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि सांसद की पहल पर लगा नया ट्रांसफार्मर ,15 दिनों से गांव में जलापूर्ति था बाधित।सांसद चंद्रपाल चौधरी को ट्रांसफॉर्मर के खराब होने की जानकारी दी गई। सांसद ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और बिजली विभाग और जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से बात की ताकि ट्रांसफॉर्मर बनाया जा सके। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नागेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड सरकार के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के ग्राम खैराजारा में 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण फीता काटकर व स्विच ऑन कर किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।