धनतेरस के अवसर पर आज शुक्रवार को पेटरवार बाजार टांड सहित आस-पास के दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही. मौके पर कई लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी करने बाजार पहुंचे. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार ग्राम निवासी दयानिधि पाण्डेय ने अपनी पत्नी के लिए स्वर्ण आभूषण ख़रीदे. श्री पाण्डेय बताते हैं कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब सभी सामग्रीयों के मूल्य में वृद्धि हुई है. फिर भी बाजार में बढ़िया रौनक है, धनतेरस के अवसर पर काफी बिक्री हो रही है. लोगों के भावनाओं में खुशी व्याप्त है. एक माह पूर्व से ही धनतेरस की खरीददारी की अपने परिवार में चर्चा एवं तैयारी हो रही थी. इन्होंने पत्नी के कान में पहनने वाला स्वर्ण आभूषण कर्ण बाली स्वर्ण प्रभा ज्वेलर्स से ख़रीदा. पेटरवार बाटा मोड़, सोना पट्टी, बाजार टांड स्थित स्वर्ण प्रभा ज्वेलर्स के संचालक शंकर स्वर्णकार ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम बिक्री हुई है. बहुत ग्राहक दुकान पर पहुंचे पर सभी खरीददारी नहीं किये.
Transcript Unavailable.
कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार चारदीवारी निर्माण में अनियमिता उपायुक्त से जांच की मांग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन और पेटरवार ब्लॉक में स्टाफ क्वार्टर निर्माण की आधारशिला गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पूजा - अर्चना कर व शिलापट्ट का अनावरण कर गुरुवार की देर संध्या साढ़े 6 बजे रखी. स्टाफ क्वार्टर का निर्माण विशेष प्रमंडल भवन निर्माण के मद की राशि 6 करोड़ और पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण करीब 42 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा. ब्लॉक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए भवन का निर्माण किया जाना है. शिलान्यास के पश्चात सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विधायक ने गुणवतापूर्ण निर्माण करने का निर्देश संवेदक को दिया.
Transcript Unavailable.
मोबाइल वाणी में राजीव की डायरी 'बिना व्यवस्था के स्कूल' समाज और देश के लिए एक अहम् मुद्दा है. जिस पर इन्होंने ध्यान आकृष्ट कराया है. चुंकि चतुर्दिक विकास के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा अनिवार्य है और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सरकार भी कटिबद्ध है. पर कहीं न कहीं चूक हो रही है. आज भी सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना त्रास दी बना हुआ है. जहां एक ओर सरकार शिक्षा के नाम पर पानी की तरह पैसे बहा रही है पर वहीं निष्ठा, व्यवस्था व सही निगरानी के अभाव में उपलब्धियों का स्तर काफी निम्न है. अनेकों बार कई तरह की आकलन परीक्षा आयोजित कर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है और वार्षिक परीक्षा में भी एक निर्देश के अनुसार मन गढंत ग्रेड दे कर बच्चों को उत्तीर्ण कर दिए जाते हैं. रिपोर्ट व आंकड़ा सरकार को भेज दिया जाता है. पर जमीनी स्तर के गुणवत्ता पर न तो शिक्षक और न सरकार का ध्यान रहता है. और तो और अभिभावक भी बेखबर रहते हैं. जनप्रतिनिधि को होश ही नहीं रहता कि सरकारी संस्थानों का निरीक्षण कर सुचारु रूप से चलाने का काम करें. शिक्षा के अधिकार के तहत प्रत्येक बच्चा को हर तरह की सुविधाएँ कराना है जिसका मात्र खाना पूरी से काम चल रहा है. कतिपय विद्यालयों में शुद्ध पेय जल, शौचालय, खेल मैदान, बाउंड्री, साफ सफाई व बागवानी का अभाव, गुणवत्ता युक्त माध्याहन भोजन न होना, समय पर पुस्तक उपलब्ध न होना, पाठ योजना के तहत पढ़ाई न होना सहित विद्यालय संचालन व प्रबंधन न होना आज की बड़ी समस्याएं हैं. जिसकी निराकरण करना मृग तृष्णा बनी हुई है. जिसमें पंचायत प्राधिकार, जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, शिक्षक व अभिभावक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं. सभी अपना दिन काट रहे हैं, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं, गुणवत्ता युक्त शिक्षा, राष्ट्र निर्माता कहलाने में कहीं न कहीं भूल हो रही है. आखिर क्यों ? कब तक ? इन सवालों का जवाब संबंधित लोगों से पूछने की जरुरत है, क्योंकि बोलेंगे तो बदलेगा. इस विषय पर चुप्पी छोड़ मुखर व प्रखर होने की आवश्यकता है. धन्यवाद.
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की एक बैठक गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मंच का संचालन दामोदर स्वरुप ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों ने चल रही योजनाओं योजनाओं की अद्यतन जानकारी दी. बीस सूत्री सदस्य अनूप कुमार सेठी ने अंचल कर्मचारियों द्वारा काम में सुस्ती बरतने की बात कही. अजीत कुमार महतो ने पेटरवार के एक्सीडेंटल जॉन में रेडियम प्लेट व साइनिंग बोर्ड लगाने की मांग किया. सीओ अशोक राम ने कहा कि अंचल में शिकायत का मौका नहीं दूंगा. जाति प्रमाण पत्र बनाने के विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो ने कहा कि बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित हैं जिन पर करवाई की जाय. गागी हाट में अतिक्रमण का मामला उठाया. चिकित्सक समय पर अस्पताल में पहुँच कर सेवा दें. वन विभाग की मनमानी पर अंकुश लगे. बीस सूत्री अध्यक्ष श्री महतो व प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए. चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज, सांसद प्रतिनिधि गोपाल महतो बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष पूषा मरांडी, सदस्य अनूप कुमार सेठी, दिलीप कुमार मुर्मू, गोपिन कुमार मुर्मू सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
