पेटरवार प्रखंड के पोरदाग गाँव में बकरी चोरों का आतंक इन दिनों छा गया है. घर के आस-पास बकरी चरने के लिए रस्सी से बंधे रहते हैं. ऐसे समय पर दो चोर एक बाइक में सवार हो कर आते हैं और बकरी के बंधे रस्सी को काट कर बाइक से ले भागते हैं.

प्राचीन काल से ही शक्ति स्वरूपा माँ काली की पूजनोत्सव पेटरवार के खत्री मोहल्ला में भक्ति एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. विशाल साज सज्जा के बीच काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर इस वर्ष  भी पूजनोत्सव तीन दिनों तक होगी.

भारती महिला संघ की ओर से गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो को उनके पेटरवार स्थित आवास में दीपावली पर्व के मौके पर हस्त निर्मित पूजन सामग्री भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी.

कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार (बोकारो) के सभागार में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर 70 आदिवासी महिला - पुरुष किसानों के बीच सब्जी किट का वितरण शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉ रूपा रानी, डॉ नंदना कुमारी, रश्मि कांडूलना ओर सुनील कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.

लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार में शनिवार को दीपावली एवं छठ -पूजा के अवकाश के पूर्व विद्यालय में वर्ग नर्सरी से बारहवीं तक विभिन्न प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई.

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार (कृषि प्रभाग ) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन 2023-24 के तहत बीज वितरण कार्यक्रम प्रखंड के दारिद पंचायत में शनिवार को किया गया.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कसमार प्रखंड अंतर्गत दाँतु पंचायत, ग्राम हँसलता के चरक पखना टोला निवासी सह विख्यात अमीन जीवन राम महतो का शव शुक्रवार की संध्या पेटरवार पहुंचा. जहां पर अमीन, किसान व व्यवसाईयों ने उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया. साथ ही सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए नमन किए.  विदित हो कि जीवन राम महतो गुरुवार को अपने निजी काम से हजारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ कोठार में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव हँसलता ग्राम पहुँचने के क्रम में पेटरवार नया बस पड़ाव में क्षेत्र के विभिन्न सांगठनों के लोगों ने अंतिम दर्शन कर शोक व्यक्त किये. श्रद्धांजलि देने व शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व पंसस बैजनाथ महतो, हारून रसीद, चुन्नू महतो, न्यूम अंसारी, हेमंत सिंह, बलदेव महतो, पंकज कुमार जैन, प्रकाश कुमार, कैलाश महतो, शनीचर महतो, संचय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड के तीन पंचायतों अरजुवा, ओरदाना एवं उलगड्ढा के मनरेगा योजना से संबंधित मामलों की जन सुनवाई ज्यूरी सदस्यों की ओर से की गई. ज्यूरी सदस्य के रूप में प्रखंड प्रमुख शारदा देवी, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो व माला कुमारी, उप प्रमुख सीमा देवी, सोसल ऑडिट टीम के जिला रिसोर्स पर्सन कुलदीप मिश्रा सहित बीडीओ संतोष कुमार महतो, बीपीओ प्रमोद शर्मा सहित संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे. जन सुनवाई के दौरान उक्त पंचायतों में मनरेगा से आए मामले पर प्रखंड स्तरीय सुनवाई की गई और मामले का निष्पादन किया गया.