कल्याणपुर में डीएसपी कार्यालय खुलेगा।जिसके माध्यम से पांच थानों में विधि व्यवस्था पर नियंत्रण की कारवाई होगी।इसको लेकर मेजर विपुल कुमार ने कार्यालय खोलने के लिए स्थल निरीक्षण किया।उन्होंने बताया की विभागीय आदेश के आलोक में कल्याणपुर में डीएसपी कार्यालय खोला जाएगा।इसके लिए विभागीय स्तर पर कारवाई शुरू हो चुकी है।उन्होंने बताया की यहां के डीएसपी कार्यालय के अधीन कल्याणपुर के अलावा वारिसनगर,खानपुर,चकमेहसी , मधुरापुर थाना को शामिल किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर से बुधवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोहिउद्दीन नगर एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान करीमनगर निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन के रूप में की गिरफ्तार व्यक्ति की ब्रेथ एनालाइजर से जांच एवं चिकित्सीय जांच के बाद अल्कोहल लेने की पुष्टि के उपरांत पुलिस अभिरक्षा मैं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विद्यापतिनगर। थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के फाटक चौक के समीप बांस बाड़ी में छापेमारी कर देसी शराब बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री दो तसला, तीन डब्बा, 30 लीटर कच्चा चुलाई शराब बरामद करने के साथ-साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सभा स्थल और सीआरपीएफ जवान के रहने हेतु स्थल का सत्यापन को लेकर शनिवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष राजन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्थल का निरीक्षण किया गया।जिसमें +2 हृदय नारायण उच्च विद्यालय बरहेता , प्रखंड स्थित कालाजार भवन मैदान, जूट मिल भागीरथपुर, मालीनगर उच्च विद्यालय , चुलहाई राम आदर्श उच्च विद्यालय सोमनाहा को सभा स्थल के लिए चयनित किया गया।वही हेलीपैड को लेकर मुलभुत सुविधा के लिए सत्यापन किया ।वही दूसरी ओर सीआरपीएफ व रिजर्व पुलिस बल के के लिए बुनियादी उच्च विद्यालय जर्नादनपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, हाई स्कूल बिरसिंहपुर, मध्य विद्यालय वासुदेवपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर ,उच्च विद्यालय करुआ सहित अन्य मैदान का चयन कर सत्यापन किया गया है।इस दौरान पेयजल, शौचालय,बिजली आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाओं का भी सत्यापन किया गया।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने के पूअनी रिंकी कुमारी ने पुलिस बल की मदत से छापामारी कर 2 लीटर देसी शराब के साथ मौके से शराब कारोबारी को गिरफतार किया है।जिसका पहचान मिर्जापुर गांव के राज्यों सहनी के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है।

सदर इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने गुरुवार को चकमेहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडो का पर्यवेक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कांडो के आईओ को विभिन्न दिशा निर्देश दिया।वही समय से थाना क्षेत्र में अवस्थित बैंको का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण करने,गस्ती करने आदि दिशा निर्देश दिया।मौके पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी,अपर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, पीएसआई शेखर सुमन आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मलकलीपुर गांव से एक व्यक्ति के घर से 40 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है। इसके साथ ही एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी की गयी। इसमें उसके घर में रखा गया प्लास्टिक बोतल में उक्त शराब बरामद किया गया। सूचना मिली कि मलकलीपुर गांव में शांति देवी पुत्र राजा अपने घर में चोरी छिपे देसी चुलाई शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के अलोक में एएसआई रंजीत कुमार को छापेमारी करने के लिए भेजा गया। जहां छापेमारी पर देखा कि एक व्यक्ति तेजी से मक्का के खेत में की और भागते देखा। पुलिस बल के सहयोग से उस उस व्यक्ति को पकड़ कर घर की तलाशी लेने पर उसके घर में रखा गया प्लास्टिक की 16 बोतल में चालीस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। इसे वह बेचने के लिए रखा था। गिरफ्तार व्यक्ति मलकलीपुर निवासी नरेश महतो के पुत्र रूदल महतो के रूप में कई गई हैं। गिरफ्तार युवक के बयान पर शांति देवी व उसके पुत्र राजा सहित गिरफ्तार रूदल महतो के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के परना चौक पर मालीनगर निवासी ठेला चालक रतिन साहनी का पर्स गुम हो गया था। जिसमें ₹4000 था। जिसकी सूचना ठेला चालक ने चकमेहसी थाना को दी। इसके पश्चात गस्ती पदाधिकारी एएसआई नौशाद अंसारी ने दल बल के साथ तत्परता पूर्वक पर्स ढूंढकर ठेला चालक को थाना परिसर बुलाकर रुपया सहित पर्स सौप दिया।जिसको लेकर पुलिस की तारीफ लोग कर रहे है।

गेमिंग जिहाद का बड़ा मामला सामने आया है। जेहाद गैंग ऑनलाइन गेमिंग के जरिए गैर मुस्लिम मुस्लिम लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं। फिर उसे कार्टून में बेच देते हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस ने उजागर किया है। पुलिस के अनुसार जिले के विभीतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 2 फरवरी को स्कूल जाने के दौरान 4 लड़कियां लापता हो गई थीं। इन लड़कियों के साथ 5 लड़कियों को करीब 22 दिन बाद बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने महाराष्ट्र के पुणे से बरामद किया। इन पांचों को विदेश मंत्रालय की तैयारी की जा रही थी। ये सभी लड़कियाँ हैं और असली में बबवाल हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लड़कों को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी अलग-अलग जगहों पर रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक ये सभी अपराधी थ्री-चार मंथ से फ्री फायर गेम में शामिल थे। इसी क्रम में उभयलिंगी बातचीत इन लड़कियों से होने लगी। जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गया। गेम के दौरान एक अपराधी की दोस्ती विभूतिपुर थाने में रहने वाली एक लड़की से हो गई। फिर दोनों की बात आगे बढ़ने लगी। इसके बाद अपराधी ने अपने अन्य तीन दोस्तों की बात विभूतिपुर की ही रहने वाली लड़की और उसकी दो सगी बहन और एक चचेरी बहन से करवा दी और उसके बाद इन सभी लड़कियों को अपनी बहकावे में ले लिया। जिसके बाद सहेलियाँ घर से भाग गईं। पुलिस के मुताबिक, लड़के के बाद पहले यह सब लड़की होने के कारण पंजाब के राजपुरा निवासी मो. फ़ैसल के पास का अवलोकन। यहां से एक और लड़की के साथ सभी को पुणे ले जाया गया। जहां से सभी देशों के विदेश मंत्रालय की तैयारी थी। पुलिस ने बताया कि मो. फ़ैसल की निशानदेही पर पुणे से पांच लड़कियाँ बरामद। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. स्टूडेंट-छात्र इस अन्य गेम से जुड़े हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। इस मामले में देवघर के मारगोमुंडा निवासी अताउली के वकील का पुत्र मो. साहुद, अररिया के जोकीहाट निवासी शमशाद आलम के पुत्र दिलशाद, इसी गांव के रहने वाले मो. मंसूर आलम के पुत्र मो. जायद और उत्तर प्रदेश केकेतपुर निवासी मो. फ़राद अहमद के बेटे मो. फ़सल के रूप में बताया गया है। अब सभी को जेल भेज दिया गया है।