प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलौजर पंचायत का दौरा कर गंगौरा, सलहा, कलौजर के गांवो में घूम कर गांव के लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन , चकमेहसी थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने गावो के प्रबुद्ध को साथ लेकर लोगों से मिलकर मंत्रना की।जिसमे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई। मंत्रणा के उपरांत लोगों से मिलकर उन्हें मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।बैठक में बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि वोट का महत्व कितना जरूरी है। मौके पर मतदान के महत्व चर्चा की। उन्होंने बताया कि पांच साल में एक बार मतदान के लिए समय आता है। जिसे अपने हाथों से नहीं जाना देना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में मतदान अवश्य करें, ताकि जो जनप्रतिनिधि चुनकर आए उसमें आपकी भी भागीदारी हो सके। ताकि सरकार निर्माण का दायित्व आप पूरा कर सके।
विद्यापतिनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर हर प्रकार की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके तहत रविवार को एसडीएम प्रियंका कुमारी और एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष के साथ अंतर जिला बेगूसराय खुली सीमा वाजिदपुर पुल चौक एवं शेरपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। होली पर्व पर हुडदंगियों की मौज रहती है वहीं इसको लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। होली के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण, विशेष निगरानी एवं शांति समिति सौहार्द वातावरण में होली संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्रों में रविवार को सीओ कुमार हर्ष व एसएचओ फिरोज आलम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों पर नए डीएसपी विजय कुमार महतो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मिर्जापुर ,पुरुषोत्तमपुर, जटमलपुर, कल्याणपुर चौक, बिरसिंहपुर, वासुदेवपुर, मुक्तापुर होते हुए वापस थाना होकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान विना हेलमेट पहने बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतीश चंद्र धरिया, एस आई प्रमोद कुमार, शंभू नाथ सिंह सहित अन्य पुलिस बल मोजूद थे।
विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत में एलएस कंचन कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका शामिल हुई। इसमें लोकतंत्र का सम्मान करेंगे निर्भय होकर मतदान करेंगे आदि नारे लगाए यह रैली राजा चौक से निकलकर पंचायत के विभिन्न केंद्र होते हुए पुनः केंद्र संख्या 74 पहुंची। जहां सभी कर्मियों ने मतदाता को जागरूक करने और पूर्व की तुलना में अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। एलएस कंचन कुमारी ने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है। बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके। जो समाज के सरोकार के प्रति उत्तरदायी हो।मौके पर सेविका रेखा कुमारी, मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, पूनम कुमारी, रुना कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद थीं।
समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकल गया । पोषण दूर करने के लिये आइसीडीएस विभाग द्वारा यह कार्यक्रम किया गया है । यह कार्यक्रम मोहनपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुधा कुमारी के नेतृत्व में निकल गया है । जिसमें किशोरी एवं युवतियों द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया। इस रैली में पोषण और आहार पर सभी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही पोषण से संबंधित अन्य जानकारियां भी रैली के माध्यम से दी गई
मोहनपुर प्रखंड के स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.उक्त शिविर के पांचवें दिन स्वास्थ्य जन जागरूकता रैली निकल गया है. इस अवसर पर शिविर स्थल से स्वास्थ्य जन जागरूकता रैली को डॉ.लक्ष्मण यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर व चकमेहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार की दोपहर होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाली गई।जिसमें कल्याणपुर में थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक, भट्टी चौक, बरहेता चौक, महादेव स्थान चौक होते हुए खरसंड पश्चिमी पंचायत, खरसंड पूर्वी पंचायत सहित विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया।इधर चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी, सोमनाहा आदि जगहों पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
समस्तीपुर जिला के पटोरी थाने क्षेत्र की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने बांदे गांव में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न करने का आग्रह किया गया है। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व पटोरी थाने में पदस्थापित Psi कर्मेंदु कुमार दत्ता ने किया। मौके पर दर्जनों की संख्या में स्थानीय पुलिस एवं अर्धसैनिक बल मौजूद थे
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के सैदपुर,सैदपुर बाजार,मालीनगर , कुशियारी आदि जगहों पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।