कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर गांव के दर्जनों महिला के अपने बैंक खाता से निकासी बीते 3 वर्षो से बंद है।जिससे इनके समक्ष आर्थिक परेशानी खरी हो गई है।इस बाबत उर्मिला देवी,बबिता आदि ने बताया की कुछ वर्ष पहले समूह के नाम पर हम लोगो को बरगलाकर पीएम मातृत्व वंदना योजना से लाभ दिला दिया।जिसके बाद मामले में कुछ फर्जी लाभ होने की शिकायत पर सभी के बैंक खाते से निकासी बंद कर दिया गया।जिसको लेकर दरदर भटकने को मजबूर है।इनका कहना है की इसी खाते में खुद की बचत आदि राशि रखी है जिससे पैसा निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है।इस बाबत महिलाओं ने अधिकारियो से मामले की जांच कर खाता से निकासी चालू करने की मांग की है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नहीं रहने से अगलगी की घटनाओं के डर से किसानों से लेकर आम लोग भयभीत बने रहते है। बग़ल के दियारा में भी अगलगी से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण अगलगी के समय लोगो को आग बुझाने के लिए यहां से चौदह किलो मीटर दूर दलसिंहसराय के दमकल पर निर्भर रहना पड़ता है। जिस दमकल को आने में रेलवे गुमती और एनएच जाम के अलावा दलसिंहसराय शहर के जाम से गुजरते हुए आने में घंटों लग जाता है। तब तक लोग आग की लपट में जलकर स्वाहा हो जाते है। जहां हर साल लाखों की क्षति घर और खेत में लगी फसल को जलने से होती रहती है। बावजूद इस दिशा में अभी तक प्रशासन की निगाह नहीं होने से लोगो में मायूसी बनी है। जबकि आग लगने की घटना की शुरुआत सिमरी पंचायत में हो गई है। जिसने एक दर्जन लोग आग की भेट चढ़ चुके है। ज्ञात हो कि बीते दिन इशापुर में एक पुल के शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुखिया सूर्येश्वर प्रसाद राय ने मंत्री विजय कुमार चौधरी से प्रखंड मुख्यालय में दमकल की व्यवस्था कराने की मांग किया था। जो अभी तक नहीं हो सकी है।

नामापुर पंचायत अंतर्गत निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर रसलपुर बघला वार्ड 2 निवासी पंकज कुमार पांडेय व रजनीश पांडेय ने बीडीओ को आवेदन देकर सड़क निर्माण रोकने को लेकर न्याय कि गुहार लगाई है।आवेदन में बताया गया है कि दबंगता पूर्ण मेरे निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर योजना पारित की गई है।जबकि यह भूमि नामापुर पंचायत के अंदर नही है व सड़क का नक्शा भी उक्त भूमि में नही है।इसके बाबजूद योजना की मापी की गई है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदमा गांव में जाने वाली मुख्य सड़क बरसों बाद भी नहीं बन सकी है, जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होने की वजह से प्राथमिक विद्यालय दमदमा के निकट सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी हैं। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिस कारण लोग इस सड़क से आने जाने में कतराते हैं, परंतु मुख्य सड़क होने की वजह से आवागमन का यह एकमात्र साधन है। खासकर बरसात के समय में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आम दिनों में भी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को इस सड़क से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। पंचायत के द्वारा कई बार इस सड़क के निर्माण का प्रयास किया गया, परंतु दो पक्षों के बीच गहराए विवाद के कारण सड़क नहीं बन सकी है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मांग की है कि इस सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि आने वाले समय में लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते 3 दिनो से नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पानी की किल्लत हो रही है।स्थानीय श्याम कुमार ने बताया की बिजली बिल नही जमा हुआ है इसलिए नल जल बंद रहने की जानकारी दी गई है।नल जल बंद रहने से पानी की किल्लत से आम जन परेशान है।

Transcript Unavailable.

समस्तीपुर सदर अस्पताल में बिजली के कारण मरीज को सिटी स्कैन और एक्स-रे करवाने के लिए 5 5 घंटे लाईन में लगकर रहना पड़ रहा है

हजपुरवा पंचायत के वार्ड 5 शिवनगर गांव में सार्वजनिक कुआं पर मिट्टी भरकर अतिक्रमण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत ग्रामीण मदन प्रसाद सिंह ने सीओ को आवेदन देकर कुआं को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।आवेदन में बताया गया है कि स्थानीय ग्रामीण द्वारा वार्ड 5 में स्थित एक सार्वजनिक कुआं पर मिट्टी भरकर व लहरा को तोड़कर अतिक्रमण कर लिया गया है।जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

Transcript Unavailable.

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 4 में स्थित मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली सड़क पर पानी लगता है।जिससे लोगो को आवागमन में परेशानी होती है।स्थानीय ममता देवी,अमृत ठाकुर,रवि ठाकुर ने बताया की डरोरी मंदिर से गांव में जाने वाली सड़क के स्व कंतू ठाकुर के घर के पास पानी लग जाता है।बताया गया है की वहा से गुजर रहे नल जल का पाइप टूटे जाने से पानी का लीकेज होता है।जिससे पानी लगने की समस्या महीने से है।लेकिन कोई इसका सुधी लेने को तैयार नहीं है।जिससे आवागमन में स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है।