समस्तीपुर शहर में 6 अप्रैल को गुल रहेगी ढाई घंटे बिजली।इसलिए समय से पहले जरूरी कार्य कर लें।शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया की 6 अप्रैल को विद्युत शक्ति उपकेंद्र मोहनपुर के 11 केवी टाउन 3 फीडर के सम्पोषण कार्य सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक किया जायेगा।इस कारण काशीपुर,आदर्श नगर,भुई धारा की बिजली उक्त अवधि में बाधित रहेगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर शनिवार को विशेष कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री जन आरोप योजना अंतर्गत सभी राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई। जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश पर जिले के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 2 मार्च से,12 मार्च तक विशेष कैम्प लगाकर राशनकार्ड के सभी लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

विद्यापतिनगर। राशनकार्ड धारकों का दो मार्च से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है। दो मार्च से 12 मार्च के बीच राशनकार्ड धारकों का सभी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा मिलेगी। कोई भी राशनकार्ड धारक अपने निकटवर्ती पीडीएस दुकान में कार्ड बनवाने के लिए कागजात जमा कर सकते हैं।

समस्तीपुर शहर व उसके आसपास के क्षेत्र में एक बार फिर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।शीतकालीन मेंटेनेंस को लेकर बिजली विभाग ने 9 फरबरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी दी है।

समस्तीपुर शहर में केबल बदलने का काम लगातार जारी है।जिसके कारण शनिवार को भी शहर के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।उक्त सूचना विद्युत विभाग ने जारी की है।जिसके अनुसार दिनांक 03 फरवरी 2024 को शहर में आरडीएसएस परियोजना अंतर्गत खुले तार को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जायेगा।जिस कारण कुछ मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से 4 बजे तक बाधित रहेगी।प्रभावित क्षेत्रों में आदर्श नगर,प्रोफेसर कॉलोनी, बीएड कॉलेज के सामने,मूसापुर, बहादुरपुर आदि प्रमुख हैं।

कल्याणपुर प्रखंड के आठ केंद्रों पर गुरुवार से इंटर की परीक्षा होगी।इसको लेकर बीईओ राजकुमार यादव ने बताया की प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल मुक्तापुर,मध्य विद्यालय वासुदेवपुर,हाई स्कूल वीरसिंहपुर,प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू हाई स्कूल कल्याणपुर,हाई स्कूल कल्याणपुर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ,मध्य विद्यालय मालीनगर व कृष्ण देव हाई स्कूल मालीनगर में परीक्षा होगी।परीक्षा की सभी तैयारी पूरी होने की बात बीईओ ने कही है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

फरवरी के पहले सप्ताह से इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए अभ्यर्थी को सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in पर आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करना होगा। सेना भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सूचना जारी की गई है। इस रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और पश्चिम चंपारण (बेतिया) के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। हालांकि, सेना ने अभी तिथि की घोषणा नहीं की है। तारीख की घोषणा के एक माह अंदर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर में आयोजित होने की संभावना है। मुजफ्फरपुर में चार से अधिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते हैं। संभावना जतायी जा रही कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी। सेना ने 2024-25 की स्टोर कीपर और क्लर्क बहाली में टाइपिंग टेस्ट को भी अनिवार्य कर दिया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएससीईसी) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर के 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली 01:45 से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट स्ट्रीम की तीन परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण का काम प्रशासनिक स्तर पर पूरा कर लिया गया है। इसको लेकर समस्तीपुर जिले में 76 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी शुरू हो गयी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 58238 है। इसके अलावा 73 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी। कुल 71402 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय के अलावा रोसड़ा, दलसिंहसराय व पटोरी अनुमंडल के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया है। परीक्षा केंद्रों का चयन कर वहां उपकरण व अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की तैयारी जोरों पर है। डीईओ ने इसकी मुख्य जिम्मेवारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी है।

विद्यापतिनगर :- बिहार बोर्ड द्वारा एक फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा के दो दिन पूर्व प्रखंड के राजा चौक के समीप संचालित कौटिल्या एकेडमी के परिसर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजीव कुमार ने की, जबकि संचालन शिक्षक नवनीत शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विकास कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान हमेशा से छात्रों को बेहतर एवं सही मार्गदर्शन देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार छात्रों को विषय वार शिक्षा दी गई है, निश्चित रूप से परिणाम भी आशातीत होंगे। वहीं संस्थान के निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह संस्थान अपनी स्थापना के ‌महज तीन वर्षों में ही क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों से विदा होते हुए, मन बेहद आह्लादित है, परन्तु यह तो प्रकृति का नियम है। नए बैच का शुभारंभ 2 फरवरी से होगा। इस अवसर पर भारी मन से छात्रों ने गुरू जनों का आशीर्वाद लेते हुए संस्थान से विदा हुए।

समस्तीपुर शहर में केबल बदलने का काम लगातार जारी है।जिसके कारण बुधवार को भी शहर के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।उक्त जानकारी शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने दी है।उन्होंने बताया की दिनांक 31 जनवरी 2024 को शहर में आरडीएसएस परियोजना अंतर्गत खुले तार को एबी केबल से बदलने का कार्य किया जायेगा।जिस कारण कुछ मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से 4 बजे तक बाधित रहेगी।प्रभावित क्षेत्रों में नक्कु स्थान,आदर्शनगर,काशीपुर एमएसकेजी कॉलेज के नजदीक,प्रोफेसर कॉलोनी, बीएड कॉलेज के सामने,मगरदही आदि प्रमुख हैं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।