बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएससीईसी) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर के 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली 01:45 से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट स्ट्रीम की तीन परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण का काम प्रशासनिक स्तर पर पूरा कर लिया गया है। इसको लेकर समस्तीपुर जिले में 76 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी शुरू हो गयी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 58238 है। इसके अलावा 73 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी। कुल 71402 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय के अलावा रोसड़ा, दलसिंहसराय व पटोरी अनुमंडल के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया है। परीक्षा केंद्रों का चयन कर वहां उपकरण व अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की तैयारी जोरों पर है। डीईओ ने इसकी मुख्य जिम्मेवारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी है।