कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत में कार्यरत पशु रक्षक टीका कर्मी की बैठक कल्याणपुर पशुपालन अस्पताल में हुई।जिसमें आगामी 4 अक्टूबर को जिला संघ के आह्वाहन पर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर समाहारण्यालय का घेराव में शामिल होने का निर्णय लिया।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के कलौंजर कठनहीया टोल से शराब के नशे में एक नशेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान दरभंगा जिले के बेता ओपी थाना क्षेत्र के अल्ललपट्टी वार्ड 27 निवासी नथुनी साह के पुत्र दशरथ साह के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की गिरफ्तार नशेड़ी को अग्रिम कारवाई के लिए समस्तीपुर न्यायालय भेजा गया है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के गोपालपुर मोड़ के समीप एक लाइन होटल के पास सड़क पर आशिन मांस की हथीया नक्षत्र की तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण बीच सड़क पर बिजली की तार व पेड़ गिरने से लगभग एक घंटा तक सड़क मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया। जिससे बिजली सहित यातायात प्रभावित हो गया। स्थानीय बिजली विभाग के जेई कुणाल कुमार ने बताया कि मानव बल के सहयोग से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।वही वृक्ष हटाकर यातायात शुरू कराया गया।

Transcript Unavailable.

भारत की जनवादी नौजवान सभा बिहार राज्य कमेटी की ओर से रोजगार, शिक्षा, महंगाई ,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दा को लेकर राज्य स्तरीय जत्था शुक्रवार को निकाला गया । जो मधुबनी, दरभंगा होते कल्याणपुर में परतापुर चौक पर उमेश महतो के स्मारक के निकट फूल माला चढ़ाया गया। जत्था में आए हुए लोग को भोला राय के नेतृत्व में सैकड़ो नौजवान फूल माला पहना कर स्वागत किया।वही परतापुर चौक पर एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसका अध्यक्षता राघवेंद्र यादव ने किया।बैठक में डीवाईएफआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास झा ने केंद्र सरकार को नौजवान विरोधी छात्र विरोधी बताया ।वही कहा की यह सरकार पूंजी पति के इशारे पर देश बेचने का काम करता है। अपने वादे से मुंह मुकरने का काम किया है ।इसलिए सरकार के गलत नीतियों से आम नौजवानों के बीच में जागरूकता पैदा करके सरकार को हटाने का काम 2024 में करेंगे। यह सरकार देश में सांप्रदायिक दंगा, मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोग को बांटना चाहता है और देश को कमजोर करना चाहता है ।वही असली मुद्दा से ध्यान ध्यान भटकाने का काम करता है। देश के अंदर में महंगाई चरम सीमा पर है इसलिए तमाम नौजवान को गोलबंद होकर सरकार के खिलाफ में आंदोलन करने की जरूरी है। मौके पर जिला मंत्री उमेश शर्मा ,जिला अध्यक्ष महेश कुमार ,मधुबनी के जिला सचिव नरेश यादव इत्यादि लोग ने संबोधित किया ।मौके पर वाल्मीकि पासवान, सुनील पासवान, सुरेंद्र पासवान, अमन कुमार ,चंदन यादव, संतोष राय ,मनोज चौधरी, शिवनाथ महतो, शिवनाथ पासवान इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

कल्याणपुर थाना में लंबित पड़े कार्डों का समीक्षा करने शुक्रवार को सदर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव पहुंचे। जहां उन्होंने कांड के आईओ को कांडो का निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं आगामी दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था निर्धारण के आलोक में निर्देश दिया। मौके पर केस के रिव्यु के दौरान थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी को लंबित पड़े कांड, शराब कारोबारी की धर पकड़ एवं लंबित परें शराब कांड की अभिलंब डिस्पोजेबल करने का निर्देश दिया गया। वहीं मौके पर थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ,अपर थाना अध्यक्ष राज किशोर राम, एएसआई रवि शंकर पांडे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर आपसी वीवाद में मारपीट व सड़क दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया।बताया गया है की सड़क दुर्घटना में घायल की पहचान जनार्दनपुर निवासी 65 वर्षीय रामस्वरूप राय के रूप में हुई है।वही मारपीट में जितवारिया के किशोरी महतो,सविता देवी,दीपक कुमार,ज्योति कुमारी , लौदौरा के विजेंद्र कुमार सिंह,संजुला कुमारी,प्रकृति कुमारी,कुमारी ज्योति,पूजा कुमारी,राजनारायण कुमार व चक श्याम नगर के अखिलेश कुमार शामिल है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि सभी घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है।

भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल पूसा के उपाधीक्षक की मनमानी चरम पर है।जिसके कारण अस्पताल में भ्रष्टाचार के साथ घोर अनियमितता देखी जाती है। माले सचिव ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह को बर्खास्त करने, उपाधीक्षक के पूरे कार्यकाल समेत मोटी रकम लेकर हाजिरी बनाने की जिला स्तरीय टीम से जांच कराने, चिकित्सक की ड्यूटी तालिका में की जा रही हेराफेरी पर रोक लगाने, बंद कमरे में रखे अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू कराने, एक ही चिकित्सक की 24 घंटे ड्यूटी लगाने की मनमानी पर रोक लगाने, अस्पताल में इलाज के दौरान अवैध वसूली करने पर रोक लगाने आदि की मांग की है वरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Transcript Unavailable.

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा,सैदपुर आदि जगहों के विभिन्न कांडो का पर्यवेक्षण सदर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने गुरुवार को किया।इस दौरान उन्होंने कांड के आईओ को दिशा निर्देश दिया।मौके पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे।