विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर (उत्तर) के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय झा ने विद्यापतिनगर थाना में लिखित आवेदन देकर विद्यालय की भूमि पर लगे दर्जनों पेड़ों को काट कर कतिपय लोगों द्वारा कब्जा करने तथा मना करने पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत में 11 विनो से चल रहे श्रीं शत् चण्डी महायज्ञ का विधिवत समापन सोमवार को हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारा के साथ हुआं। इस अनुष्ठान का आयोजन पुरानी दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण एवं मंदिर में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के पुनर्प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुरानी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में किया गया था। विशाल भंडारा के मद्देनजर पूजा समिति द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई थी। इस अवसर पर विधिवत् कन्या पूजन के बाद हजारों की संख्या में दूर-दूर से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारा में पुरूषों से अधिक महिलाओं की संख्या दिखी। समिति द्वारा इस आयोजन की सफलता के लिए 50 से अधिक महिला कार्यकर्ता को लगाया था, जो सुबह से ही यज्ञशाला पहुंच कर देर शाम तक प्रसाद वितरण में लगी रही। इस बाबत पुरानी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय तथा सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि यज्ञ की समाप्ति के उपरांत हजारों लोगों को एक साथ बिठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग मिला है। आज के भंडारा में करीब 10 हजार लोगों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय, सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्र, विमल प्रसाद सिंह, रामदयाल झा, सुदर्शन सिंह, अजय झा, राम बिहारी सिंह, कन्हैया सिंह, पी एस लाला, कैलाश झा, सुबोध सिंह, मिथिलेश सिंह, साधू सिंह, रजनीश झा, सन्नी पाण्डेय, गौतम झा आदि मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। विद्यापति प्लस टू विद्यालय मऊ बाजीदपुर उत्तर के प्रधानाचार्य अजय झा ने डीएम, डिओ सहित सभी अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय भूमि को कब्जा कर रहे अज्ञात लोगो से बचाने की मांग किया है। लिखे पत्र में अजय झा ने कहा है कि उक्त भूमि विद्यालय से क़रीब एक किलो मीटर दूर है। जो ज़मीन स्कूल के नाम से 25 फ़रवरी 1965 को स्वर्गीय राम पुकार सिंह के द्वारा एक बीघा पांच कट्ठा दो धुर राज्यपाल के नाम लिखा गया था। जिसपर सैकड़ो शीशम के पेड लगा था। जिसे अज्ञात लोगो द्वारा पेड की कटाई कर जेसीबी से जोताई कर दिया गया है। पत्र की प्रति एसडीओ, डीएसपी डलसिंहसराय, सीओ, थानाध्यक्ष विद्यापतिनगर और वन विभाग के प्रमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को भी आवश्यक करवाई हेतु भेजा गया है।
विद्यापतिनगर। प्रखंड अंर्तगत सोठगामा पंचायत भवन परिसर में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शशि कांत राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय एवं अखिलेश प्रताप सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह समिति के सचिव के कुशल मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता अजय कुमार ने व्यवसायिक मामलों को वाणिज्यिक न्यायालय में वाद दायर करने से पूर्व उक्त मामलों को आपसी मध्यस्थता, आपसी समझौता से निस्तारण कराने के बारे में विस्तारपूर्वक व्यवसायिकगण एवं आमलोगों को जानकरी दी गई। विधिक जागरुकता शिविर में मुखिया, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों समेत पारा विधिक स्वयं सेवक सुभाषचंद्र पासवान एवं आमलोगों ने भाग लिया।
विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के नवनिर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के 9वें दिन वैदेही म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सीता-राम विवाहोत्सव प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित श्रोता भाव-विभोर होकर देर रात तक इस उत्सव का आनंद लेते रहे।मिथिला की माटी से जुड़े कलाकारों द्वारा सीताराम विवाह से जुड़े सभी प्रसंगों का सजीव मंचन विजय गया। मैथिली गायक कृष्ण कुमार ठाकुर उर्फ कन्हैया एवं उनकी टीम द्वारा शनिवार की शाम सीता-राम विवाहोत्सव को लेकर एक से बढ़कर एक सुन्दर गीतों के साथ विवाह के विभिन्न प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया, इस दौरान लोगों से खचाखच भरा पंडाल तालियों की आवाज से गूंजता रहा। साथी गायिका पूजा मिश्रा की प्रस्तुति 'ए फहुना एही मिथले में रहुना, जौने सुखवा ससुरारी में, तौने सुखवा कहुंना, तथा अन्य गीतों को सुन लोग देर रात तक थिरकते रहे। इस विवाहोत्सव में समधी राजा दसरथ की भूमिका में मौजूद अर्जुन प्रसाद सिंह व अन्य बारातियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार खूब गालियां भी दी गई, जिसे सुन लोग लोट-पोट होते रहे।
विद्यापतिनगर। थाना परिसर में शनिवार को जमीन विवाद की सुनवाई को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 8 मामलों पर सुनवाई की गई। सीओ अजय कुमार ने बताया कि विद्यापतिनगर थाना में आयोजित जनता दरबार में 8 मामलों पर सुनवाई के लिए आवेदन मिला। जिसमें एक मामले में दोनों पक्षों की बात सुनने के बद मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। जबकि सात मामले में संबंधित पक्षों को अगली सुनवाई में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है। मौके पर एएसआई सुरेश पासवान, राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। ज़िला भाजपा किसान मोर्चा के मंत्री प्रखंड के गढ़सीसाई निवासी अविनाश भारद्वाज ने ज़िला कृषि पदाधिकारी से मिलकर किसानों को ढैचा और सूर्यमुखी के बीज देने की माँग किया है। भारद्वाज ने कहा है कि किसानों अच्छी खेती करने और आमदनी बढ़ाने के लिए ढैचा और सूर्यमुखी की खेती करना अनिवार्य होना चाहिए लेकिन इधर के दिनों में किसानों के बीच उक्त बीज नहीं दिया जा रहा है। किसानों को आमदनी बढ़ाने के प्रयास में उक्त खेती भी होने से किसान लाभान्वित होने। जिसपर ज़िला कृषि पदाधिकारी ने समुचित आश्वासन दिया है।
विद्यापतिनगर। किसी भी धार्मिक अनुष्ठान होने से लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द में वृद्धि होती है, वहीं लोगों की कुमति दूर होकर उनमें सुबुद्धि आती है, उक्त बातें प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण में पुरानी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में चल रहे शत् चण्डी महायज्ञ के 9वें दिन रामचरित मानस पाठ के दौरान स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे समाज में समरसता का भाव आए। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रामचरित मानस का उल्लेख करते हुए कहा कि इस ग्रन्थ का वाचन और पाठन के साथ-साथ यदि इसे जीवन में भी उतारा जाए तो जीवन सफल हो जाएगा, उन्होंने कहा कि इतने बड़े और भव्य आयोजन के लिए पुरानी दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इससे पूर्व पूर्व मंत्री ने व्यास पीठ पर विराजें आचार्य परमानंद शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा समिति द्वारा मंत्री का स्वागत माता की चुन्दड़ी तथा अंगवस्त्र के साथ किया गया। मौके पर मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष गोविंद मिश्र, हरिश्चंद्र पौद्दार, हरेश प्रसाद सिंह, विमल प्रसाद सिंह, रामदयाल झा, सुदर्शन सिंह, रामाधार झा, सुबोध सिंह, राजेश रोशन, कारू सिंह,, पंकज सिंह, चितरंजन साह, सज्जन झा, अजय झा के अलावा बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम के फ़र्नीचर मार्केट ग्राहकों के लिए बना है आकर्षण का केंद्र। वसंत पंचमी से एक माह तक चलने वाला इस मेला में कई ज़िला के खरीदार आकर अपने मनपसंद के फ़र्नीचर ख़रीदकर ले जाते है। जिसने करोड़ों की बिक्री होना बताया जाता है। बताया गया है कि इस फ़र्निचर मार्केट में क़रीब ढाई दर्जन लकड़ी की फ़र्नीचर की दुकाने खुली है। जिसने नए दुहाईं के साथ आकर्षक लुक के डायनिंग टेबुल, कुर्सी, सोफासेट, कोच, आलमीरा आदि विभिन्न प्रकार के लोगो के मनपसंद फर्नीचर तैयार कर कम क़ीमत में बिक्री किया जाता है। जिसके लिए समस्तीपुर ज़िला के अलावा बेगूसराय, पटना के बाढ़ बख़्तियारपुर, वैशाली ज़िला के जन्दहा महनार महुआ आदि जगहों के ग्राहक अकार बेटी की शादी में देने के लिए या फिर घरेलू उपयोग के लिए खरीदारी करते है। जिसने करोड़ों की बिक्री होना बताया गया है। लेकिन कुछ सालो से जगह जगह दुकाने खुलने और फ़ाइबर एवं लोहे की फ़र्नीचर मार्केट में आने से बिक्री प्रभावित हुआ है। जिससे मेला में ग्राहकों की संख्या घटी है। नेहा फर्नीचर के प्रॉपराइटर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले तो एक माह के मेला में करोड़ों की बिक्री होती थी लेकिन इन दिनों सभी जगह दुकान खुलने से लोगो का आना कम होने से सेल घट गया है। बावजूद अभी भी बाहर से लोग आकर खरीदारी करते है। मेला में दुकानदारों को सरकारी और प्रशासनिक सहयोग मिलता तो इस मार्केट की पहचान दूरदुर तक बनी रहती। बावजूद आज बिक्री लाखों में सिमटकर रह गई है।
विद्यापतिनगर। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओ को ट्रेनिग दी गयी। डॉक्टर डीएन महतो व बीसीएम रवि कुमार ने संयुक्त रूप से आशा कार्यकर्ताओ को एनीमिया संबंधित ट्रेनिग दिए। आशा कार्यकर्ताओ को एनीमिया रोग के लक्षण, कारण और निदान के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई। आईसीडीएस, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त भूमिका को समझाते हुए अभियान को सफल बनाने का दिशा-निर्देश दिए गए। ट्रेनिग के दौरान कुपोषण और एनीमिया के अल्पकालीन और दीर्घकालीन दुष्परिणाम को बताया गया। आशा कार्यकर्ताओ को एनीमिया रोग से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले समूह की पहचान करने के गुर सिखाए गए। जानकारी दी गई कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्येक शनिवार को 6 से 59 माह तक के बच्चे को आयरन व फोलिक एसिड की सीरप घर घर जाकर पिलाने का काम करेगी। जबकि प्रत्येक बुधवार को सभी सरकारी स्कूलो मे 5-9 वर्ष तक के किशोरियो को गुलाबी रंग का टेबलेट तथा 10-19 वर्ष तक के लिए नीला रंग का आईएफए टेबलेट खिलाए जाएगे। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि एनीमिया के दर मे कमी लाना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही आशा फेसिलिटेटर को आयरन फॉलिक एसिड की सिरप व रजिस्टर कार्य अध्धयतन करने के लिए दिया गया। ट्रेनिग के दौरान बीसीएम रवि कुमार, आशा अहिल्या झा, रंजू कुमारी, मीना कुमारी, खुशबू कुमारी, पुष्पा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।