।।दलसिंहसराय के लोकनाथपुर स्थित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।।

दलसिंहसराय में पैक्स चुनाव के दौरान बाधा उत्प्न्न करने वाले एक व्यक्ति को मतदान केंद्र से गिरफ्तार कर लिया गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

पर्यावरण को बचाने के लिए एक बहुत ही सुंदर और अच्छी पहल की गयी है।शादी के कार्ड के ऊपर लिखा गया है। बंजर धरती करे पुकार,पेड़ लगा कर करे शृंगार। सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही इस शख्स ने अपने शादी के कार्ड के साथ क्या दे कर वृक्षारोपण करने का सन्देश दिया है, सुनें ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर के साथ।

विजुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा सात दिवसीय निःशुल्क समर आर्ट कैम्प का आयोजन किया जायेगा ।स्थान:- टैगोर पब्लिक स्कूल वार्ड 6,दिनांक :- 24 से 30 मई 2019 समय:- 4से 6बजे शाम तक।

बिहार के जिला समस्तीपुर के दलसिंघस्राय से कुणाल गुप्ता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गर्मी का अब जनजीवन पर बुरा असर पड़ने लगा है। पिछले लगभग एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। अधिकतम तापमान के और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी बढ़ने के कारण गर्मी से लोगों में बेचैनी भी बढ़ाने लगी है। दिन चढ़ने के साथ ही तापमान अपने चरम पर पहुंचने लगता है। दोपहर में तो हालात बेकाबू हो जाते हैं। दोपहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों के चेहरे पर गर्मी का असर अलग ही दिख जाता है। पैदल राहगीरों का भी बुरा हाल है। महिलाएं व युवतियां छाता व मुंह ढककर ही घरों से निकल रही हैं। बुधवार को पारा 40 डिग्री पर बना रहा। दोपहर के समय मौसम पूरी तरह साफ रहने के कारण दिन के समय आसमान से आग बरसती रही है, जिसके कारण लोगों को धूप-गर्मी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सूरज से निकलने वाली लपटें जहां दिन में झुलसाने को आतुर हैं वहीं रात में भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

दलसिंहसराय के लोकनाथपुर वार्ड संख्या 14 का मामला

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सात सदस्यीय स्वास्थ्य समिति की टीम ने  अवैध रूप से चल रही निजी क्लिनिकों में किया छापेमारी । दलसिंहसराय ।कुणाल गुप्ता जिला अधिकारी दिवेश सेहरा के आदेश पर सोमवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में 7 स्वास्थ्य समिति की टीम ने शहर में अवैध रूप से चल रही निजी क्लिनिकों में किया छापेमारी । टीम ने शहर के विस्कोमान चौक,हॉस्पिटल रोड में स्थित आदर्श हॉस्पिटल ,सर्पदंश एव विषपाण उपचार केन्द्र में छापा मारा ।इसकी खबर लगते ही क्लिनिक में मौजूद डॉ.फरार हो गये ।