शनिवार की करीब 8 बजे रात्री दलसिंहसराय के नवादा में जनसंहार करने की नियत से अपराधियों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में स्थानीय ताजपुर के मोतीपुर- चकहैदर सीमा, वार्ड-11 निवासी मजदूर सोहिनदर राय का परिवार उजड़ गया | 11 वर्षीय उनके पुत्र स्मित कुमार मौके पर ही दम तोड़ दिया |विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

दलसिंहसराय प्रखंड के पांड पंचायत वार्ड संख्या 3 में रहने वाले लोगों को एक अजीब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों की नासमझी और बरसात के पानी के कारण छोटी सी समस्या बड़े आकार का रूप ले रखी है। समस्या सुन आप लोगों को भी हैरानी होगी कि एक ही वार्ड में एक जगह से दूसरी जगह जाने में 1.5 किलोमीटर का फासला तय करना पड़ता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दलसिंहसराय , थाना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक शंभू कुमार रजक ने कोरोना वरियर्स पुलिस विभाग के अधिकारी को कोरोना किट देकर सम्मानित किया . इस दौरान थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र , पुलिस अधिकारी वीणा झा , शिव कुमार त्रिपाठी , प्रवीण प्रियदर्शी , श्रीराजपूत , भूषण कुमार , रणधीर कुमार , रौशन कुमार चौधरी , नीरज कुमार , मनोहर प्रसाद , संदीप कुल्लू , विजय सहनी , शंभू भगत , सिनेश कुमार थे .

दलसिंहसराय मालपुर - पुरवारीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या चार में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत गाड़े गए बोरिंग के बाद भी पानी नहीं मिलने की गुहार बीडीओ से लगाई है । जदयू पंचायत अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह को आवेदन देते हुए बताया है कि बीते 8 माह पूर्व में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत वार्ड में हर घर नल जल के लिए बोरिंग का निर्माण कराया गया था । परंतु हर घर में जल पहुंचाने के लिए नल का अभी तक कोई कनेक्शन नहीं किया गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कवारेंटाइन कैंप में योगदान नहीं देने वाले दो शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है ।दलसिंहसराय बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा 24 घंटे के अंदर जबाब नही मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

दलसिंसराय पुलिस प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन को लागू करने एवम महामारी के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से निकले फ्लैग मार्च के दौरान दलसिंहसराय शहर के मेन बाजार में कोरोना योद्धा डी एस पी श्री कुंदन कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार मिश्रा सहित उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को सराहनीय भूमिका के निर्वहन को लेकर नगर जदयू अध्यक्ष सह नगर विकास समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,सर्राफ़ा व्यवसायी संघ के सचिव बिनोद कुमार प्रसाद,वार्ड पार्षद रवि कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद शंकर साह, जदयू नेता ओम प्रकाश चौधरी,संजय कुमार मिट्ठू जी,हरिओम प्रसाद,उदय शंकर प्रसाद पिंटू,अनिल सोनी, जगन्नाथ प्रसाद,अमरनाथ प्रसाद,उपेंद्र ठाकुर,श्री राम सोनी,मनोज ठाकुर,विजय साह,गोपाल ठाकुर, भाजपा के रंजीत साहू,अरुण गुप्ता ,दीपक कुमार ,बिट्टू कुमार ,चंदन मिश्रा, डीलर प्रभात चौधरी, आशीष सोनी,सहित स्थानीय व्यबसाई,जन प्रतिनिधि एवम उपस्थित हजारो लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस को लागू करते हुए फूल माला से सम्मानित किया गया।साथ ही महिलाओ,बच्चों एवम छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने छत के ऊपर से फूलों की वर्षा कर सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।

पटना से पैदल चल कर कटिहार जाने को विवश है मजदूर। यह नजारा दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर देखने को मिली.जहां 9 लोगो की टोली हाथों में टोली बैग, कंधों पर बैग थामे सड़को पर चले जा रहे थे। उन्ही में से एक व्यक्ति जिसका नाम शाह आलम था। उन्होंने बताया कि पटना में वह सहित 26 लोग का ग्रुप शॉपिंग मॉल में बैल्डिंग का काम करते थे। लॉक डाउन की बजह से काम बंद हो गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दलसिंहसराय एनएच 28 सरदारगंज चौक पर सड़क दुर्घटना में रेलवे कर्मी को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को। दलसिंहसराय:- सरदारगंज एनएच-28 स्थित पुरानी मछ्ली आढ़त के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार पिआपक की चपेट में आने से एक सेवानिवृत्त रेलवे ट्रालीमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजनोल डीह वार्ड 9 निवासी विष्णुदेव महतो के रूप में हुई है। उनके पास से परिचय पत्र मिला है।घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, दरोगा शिव कुमार त्रिपाठी और राकेश कुमार दुबे के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे।जानकारी के अनुसार मृतक विष्णुदेव महतो अपने ग्रामीण शंकर महतो के साथ दलसिंहसराय के एनएच 28 के पुरानी मछली आढ़त के पास से मछली खरीदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान आढ़त के पास ही तेज रफ्तार पिकअप ने विष्णुदेव महतो को कुचल दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद भी सरदारगंज एनएच 28 के किनारे दर्जनों से अधिक मछली बिक्रेता के द्वारा दुकान लगाई जाती है। जहां शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जाता है।

प्रखंड के कोनैला गांव अंतर्गत गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले लगातार 4 वर्षों से बदहाल है। स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार ने जहां दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवा बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए प्रति वर्ष पानी की तरह बहा दे रही है। विभागीय लापरवाही एवं स्वास्थ्य कर्मी के लापरवाही के कारण स्वास्थ्य केंद्र संसाधन विहीन हो चुका है। इसके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन भी पूरी तरह जर्जर हो गया है। साल में भवन निर्माण के बाद कुछ दिन तक एएनएम ने मरीजों को सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। जर्जर भवन होने के कारण एएनएम पंचायत भवन में बैठकर मरीजों को देखती है। इससे पंचायत भवन में आम आदमी के काम मे भी बाधा पहुंचती है। जर्जर भवन के कारण लोग इसे गौशाला के उपयोग में लाने लगे है। हजारों की आबादी वाली इस क्षेत्र में यह प्राथमिक स्वास्थ्य लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। लेकिन आज भी यह स्वास्थ केंद्र बदहाली की मार झेल रहा है। वही प्रभारी इंचार्ज से बात करने के बाद यह बोला गया कि कोई फण्ड नही आता है जिस कारण है , वही अधिकारी से बात करने के बाद बोला गया ,मेरे संज्ञान में आप दिए है ,जल्द ही देखा जायेगा ।

बिहार राज्य के दलसिंहसराय || शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन शहर में कलश यात्रा निकाली गई। दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर मंदिर में शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा और रामकथा का आयोजन किया गया है तथा आज  प्रथम दिन शहर में कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के संयोजक रामाशीष सिंह ने बताया है कि 25 को घृताधवास, 26 को दुग्धादिवास 27, को नगर परिक्रमा, अमृताधिवास, रुद्राभिषेक व प्राण प्रतिष्ठा28 को पूर्णाहुति, कुमारी पूजन व महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और 29 को अष्ट जाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है, 30 जनवरी से 7 फरवरी तक संध्या 5:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक रामकथा होगा ।तथा इस आयोजन से क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल बना हुआ है ।