रामाश्रय नगर,रमना मार्किट से हुई मोटरसाइकिल चोरी ।दलसिंहसराय शहर के रामाश्रय नगर,रमना मार्केट से शुक्रवार की बीती देर संध्या मोटरसाइकिल चोरी की घटना प्रकाश में आया है ।इस सम्बंध में थाना क्षेत्र के बसढिया निवासी धनीचन्द सिंह के पुत्र विनोद कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुये यह जानकारी दिया कि कल देर सन्ध्या अपने दुकान से घर जाने के क्रम में कुछ सामान लेने हेतु रामाश्रय नगर,रमना मार्केट के जीन्स दुकान के सामने अपना पैशन पोरो गाड़ी संख्या बीआर 9E 7933 लगा कर दुकान के अंदर सामान लेने गया ।सामान लेकर बाहर आया तो गाड़ी वहाँ पर नही था । अगल बगल बाले से पूछा काफी छानबीन की पर गाड़ी नही मिली । लोगो का कहना है इससे पहले भी दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना शहर सहित थाना क्षेत्रों में हुई है पर पुलिस मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित होती दिख रही है ।इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई है ।
दलसिंहसराय शहर सहित गावों के मस्जिदों में अदा की गई रमजान के पहले जुमे उमड़ी भीड़ ।
वारन्टी की पहचान रघुवर पुर गाँव निवासी शंभु राय के रूप में हुई ।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने किया पुष्टि ।
आज से डीएम ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था ।लेकिन 0 से 5 क्लास तक के विद्यालय आज भी खुले दिखे
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.