समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के तारा धमौन पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिव शंकर राय ने औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान नल जल योजना, जन वितरण प्रणाली की दुकान, गली-गली योजना, आंगनबाड़ी केंद्र इत्यादि का निरीक्षण किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पटोरी पुरानी बाजार में वाहन सड़क पर खारा कर के समान उतारने की वजह से वाहनों की लगी लंबी जाम, आवागमन करने वाले लोगों को हुई परेशानी. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी पुरानी बाजार में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में अज्ञात अपराधी ने एक युवक से मारपीट कर घायल कर सोने का चैन मोबाइल एवं नगद रुपए छीन कर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शाहपुर पटोरी अनुमंडल अस्पताल में बच्चा एवं हड्डी चिकित्सक विशेषज्ञ की आने की सूचना पर बुधवार को उमड़ी लोगों भीड़. प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चा चिकित्सक विशेषज्ञ अमरेंद्र कुमार एवं हड्डी चिकित्सक विशेषज्ञ श्रवण कुमार की आने की सूचना जैसे ही क्षेत्रवासियों को मिला वैसे ही क्षेत्रवासी अस्पताल परिसर पहुंचने लगे जिस अस्पताल में काफी भीड़ देखा गया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर धमौन गांव से पटोरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय एएनडी कॉलेज में बुधवार को 12 बिहार बटालियन समस्तीपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय के निर्देश पर एंटी प्लास्टिक रैली निकाला गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर आलोक निरंजन ने किया। मौके पर दर्जनों की संख्या में एनसीसी कैडेट मौजूद थे
पटोरी पुलिस में प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त को चकसलेम गांव से गिरफ्तार कर भेजा जेल. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम वार्ड संख्या 1 के रहने वाले स्वर्गीय सरयुग महतो के पुत्र भागवत महतो पटोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि 2021 में भागवत महतो का क्लेम पंचायत के वार्ड संख्या एक के वार्ड मेंबर थे अपने कार्यकाल के दौरान कार्य में अनियमितता बरतने के कारण उन पर प्राथमिकी दर्ज था. जिसे आज मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर का मंगलवार को जिला जज बटेश्वर पांडे ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवहार न्यायालय ऑफिस रूम, कोर्ट डायरी का अवलोकन किया तथा अधिवक्ता संघ के सदस्यों से विस्तार पूर्वक चर्चा की. इस मौके पर उपस्थित सब जज सोनेलाल रजक, कन्या न्यायाधीश संजीव कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सदानंद इत्यादि मौजूद थे। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
शाहपुर पटोरी अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ महिलाओं का बंध्याकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सक अमिताभ रंजन द्वारा किया गया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सक ने कहा कि दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर अवश्य होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में देखा जाता है कि कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देने के बाद वह कम उम्र में ही गर्भावस्था को धारण कर लेती है जो उनके शारीरिक विकास में बाधक बनती है। ऐसे में काफी आवश्यक है कि एक सही उम्र में ही महिलाओं को गर्भधारण करना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार कल्याण विभाग द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें बंध्याकरण काफी महत्वपूर्ण है। लोगों को जागरूक होना होगा और परिवार कल्याण के तौर-तरीकों को इस्तेमाल में लाना होगा। इससे न सिर्फ समाज, बल्कि पारिवारिक रूप से भी उनका विकास समृद्धशाली तरीके से किया जा सकता है। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
सामुदायिक शौचालय में लगा ताला स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियां जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण वर्ल्ड लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत लाखों की लागत से बनी सामुदायिक शौचालय में 3 साल से अधिक समय से ताला लटक रहा है और आम लोगों को उस शौचालय का कोई लाभ नहीं मिल रहा है उल्लेखनीय हो कि शिवरा गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से पंचायत में कई जगहों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था लेकिन अधिकांश जगहों पर निर्माण कार्य खत्म होने के समय से आज तक ताला ही लटका देखा जा रहा है और सामुदायिक शौचालय पर लगा ताला स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
