राजद पंचायत अध्यक्ष के निधन पर पटोरी में विधायक ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के जोरपुरा पंचायत के पंचायत राजद अध्यक्ष शिवनाथ साह का विगत कुछ दिन पहले निधन हो गया था. जिसको लेकर आज सोमवार को स्थानीय मोरवा विधायक रणविजय साहू ने पटोरी राजद नगर परिषद कार्यालय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मौके पर दर्जनों की संख्या में राजा कार्यकर्ता मौजूद थे। ज़्यादा जानकारी के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
समस्तीपुर जिला की पटोरी प्रखंड क्षेत्र के जेतपुरा गांव की समीप अज्ञात पिकअप की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतक का पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बघरा मोहनपुर गांव के रहने वाले विष्णु दास के 24 वर्षीय पुत्र मनु के रूप में किया गया है
शिउरा मुसहरी गांव में 3 साल पहले समुदायक शौचालय का निर्माण किया गया था, निर्माण कार्य से अब तक लटका रहता है ताला,नहीं मिल रही है आम लोगों को सुविधा. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के शिवरा पंचायत के शिवरा मुसहरी गांव में 3 साल पहले लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया था ताकि स्थानीय लोगों को खुले में शौच करने को मजबूर ना होना पड़े लेकिन निर्माण कार्य से अब तक ताला ही ताला लटका दिख रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शाहपुर पटोरी थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया अधिकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना परिसर में हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी अंचलाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. खबर लिखने वक्त तक पक्ष विपक्ष की सहमति के बाद 2 आवेदन का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया जबकि 5 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं.
शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय जननायक कर्पूरी स्टेडियम परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी मंडली अस्पताल के निकट रोजगार मेला का आयोजन किया गया है उक्त मेला का उद्घाटन जिला विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह पटोरी एसडीएम मोहम्मद जफर आलम इत्यादि ओने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. इस मेला में 20 अलग-अलग कंपनियों ने स्टॉल लगाकर इच्छुक बेरोजगारों का आवेदन प्राप्त किया. शनिवार दोपहर तक 3000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुका है आगे भी आवेदन प्राप्त किया जा रहा है.
अतिक्रमण कारी की दुकान एवं घर पर चला रेल प्रशासन का बुलडोजर सैकड़ों दुकान को किया गया ध्वस्त. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला की शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के आसपास अतिक्रमण कारी द्वारा बनाए गए दुकान पर रेल प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
यमनसराय गांव में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के ईमन सराय गांव में श्री राम जानकी ठाकुर बारी मंदिर निर्माण को लेकर आज शुक्रवार को मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गुलाब बबुना हाइ स्कुल पटोरी के समने मोटर साईकिल की ठोकर से बालक घायल. जनकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी प्रखंड के गुलाब बबुना हाई स्कुल के सामने मोटरसाईकिल ने एक बालक को ठोकर मार दिया जिस से बालक गंभीर घायल हो गया है .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक अमिताभ रंजन के नेतृत्व में सप्ताह में 2 दिन हड्डी चिकित्सक एवं बच्चा चिकित्सक विशेषज्ञ को बुलवाया जाता है। जिनके द्वारा मरीजों को बेहतर इलाज की जाती है। सूचना जैसे जैसे क्षेत्र में फैली वैसे वैसे पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी नगर परिषद कार्यालय परिसर में मोरवा विधायक रणविजय साहू की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र से आए जनता का फरियाद सुनकर संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर राहुल कुमार, नवीन कुमार, देवानंद यादव, आदित्य रंजन इत्यादि मौजूद थे
