पटोरी अनुमंडल अस्पताल में बच्चा एवं हड्डी चिकित्सक विशेषज्ञ के आने की सूचना पर उमड़ी मरीजों की भीड़. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी चिकित्सक अमिताभ रंजन द्वारा सप्ताह में 2 दिन हड्डी चिकित्सक एवं बच्चा चिकित्सक विशेषज्ञ को लगाया जाता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पटोरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर ओपी क्षेत्र के जलालपुर वाटर वेज बांध पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर गड्ढे में पलटने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर युवक को गड्ढे से निकाला और स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को जिंदा समझकर इलाज करवाया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी शहर में 18 दिसंबर को नगर परिषद का चुनाव होना है, जिसको लेकर पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम के देखरेख में पटोरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में 15 अलग-अलग टेबल फार्मोकोल करवाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक अमिताभ रंजन के नेतृत्व में मंगलवार को एएनएम की सप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बीसीएम राहुल सत्यार्थी द्वारा परिवार विकास पखवारा में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी पर सफल आयोजन कराने पर चर्चा की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पटोरी पुलिस ने जोरी पोखर गांव से मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के शिउरा पंचायत की जोड़ी पोखर गांव से पटोरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त राम प्रकाश राय के पुत्र चंदन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है उक्त आशय की जानकारी थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने दिया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पटोरी ई किसान भवन का ताला दो दिन बाद ठोस आश्वासन के बाद खुला. बताया जाता है कि बुधवार से लगातार दूसरे दिन तक प्रखंड ई किसान भवन में ताला लटका हुआ था। विदित हो कि मधुबनी जिला के कृषि पदाधिकारी के साथ SDO द्वारा पिछले दिनों दुर्व्यवहार किया गया था विरोध में पटोरी ई किसान भवन में कार्यरत सभी कर्मचारी जिसके विरोध में पटोरी के किसान भवन में कार्यक्रम चारी भी हड़ताल पर चले गए थे.ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
पटोरी अनुमंडल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक अमिताभ रंजन के नेतृत्व में गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पटोरी में भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। स्थानीय पटोरी अनुमंडल अस्पताल परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पटोरी एसडीएम मोहम्मद जफर आलम एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के कर्मचारी संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया।
शाहपुर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं व बच्चों के सवेक्षण कार्य को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का अध्यक्षता बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए बीसीएम ने कहा की आशा कार्यकर्ता पंचायतों में जाकर सर्वे कर बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर रही हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर नगर वासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। शहर का कोई भी सड़क ऐसा नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं। सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण है। इस समस्या पर नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मिनटों का सफर घंटों में तय करने को स्थानीय लोग मजबूर हो रहे हैं।
