हज़ारीबाग में 15 दिसंबर को आप की सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
बगोदर और आसपास के क्षेत्रो मे jio के उपभोक्ता jio के सर्विस से परेशान है l बताया जाता है की jio की सर्विस अब 2G के तरह काम कर रहा है l उपभोक्ता सर्विस की अपनी शिकायत कई बार शिकायत अधिकारी से कर चुके है l लेकिन कस्टमर केयर अधिकारी हर बार रटा रटाया जवाब की, अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी कह कर अपना पलड़ा झाड रहे है l उपभोक्ताओं का कहना है की डिजिटल इंडियन का सपना दिखा कर हर हाथ मे jio थमा दिया गया उसके साथ ही जब हर हाथ मे jio हो गया तो रिचार्ज प्लान मे बेतहासा वृद्धि कर दिया गया उस पर भी कनेक्टीविटी से अब उपभोक्ता अपने आप को ठगी सा महसूस कर रहे है l यहां तक उपभोक्ता jio छोड़ अब अन्य मोबाइल कंपनी की और रुख करने का मन बना रहें है l
बगोदर -: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के एनएच-2 रोड में बने सैकड़ो गढ्ढों की मरम्मती करने को लेकर कोडरमा लोक सभा संसदीय क्षेत्र के बगोदर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ने सांसद अन्नपूर्णा देवी व नेशनल हाईवे अाथॉरिटी के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर को पत्र लिख कर रोड मरम्मती की मांग की l खत मे कहा गया है की बगोदर के घंघरी टॉल प्लाजा से लाखों की कमाई होने के बाद भी बगोदर प्रखंड प्रक्षेत्र में सड़क बदहाल है l जगह जगह सड़कों मे गढ़ा और गढ़े मे सड़क खोजना पड़ रहा है l खत के माध्यम से विभाग को ध्यानाकर्षण कराते हुवे दुर्गेश कुमार मरम्मती की मांग की हैl फोन लाइन पर तज़ा स्थिति को बयां कर रहें है प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार जी
मोबाइल वाणी के रोजी-रोटी अभियान के तहत श्रमिक विजय कुमार महतो ने बताया कि दस्तावेज जमा करने के बाद एक पखवारा बीत जाने के बावजूद भी उनका जॉब कार्ड नहीं अब तक नहीं बन पाया है। जिससे उसे मनरेगा का काम नहीं मिल पा रहा है। जिससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या गंभीर हो गई है।
मोबाइल वाणी के रोजी-रोटी अभियान के तहत मनरेगा श्रमिक अजय कुमार मंडल ने बताया कि मनरेगा में उनका काम किए हुए 15 दिन बीत गया है। इसके बावजूद भी उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे उनके समक्ष गंभीर आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मनरेगाकर्मी भुगतान के बदले सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। Ajay Kumar Mandal a migrant labourer from Hazaribagh, Jharkhand shares that labourers are working under MGNREGA (rural employment guarantee scheme) but their payment is severely delayed. He himself has worked for 15 days under the scheme but has not received the payment. Upon enquiring with Gram Rozgaar sewak (village employment officer), he has been provided withan assurance that the money will come into the bank account in 2-3 days’ time. He has continued with the work and is hopeful that payment will be disbursed soon.
*वृद्धा के 5000 रूपये की पोटली मिली* बगोदर प्रखंड प्रक्षेत्र मे लोगों से भीख मांग व स्लम का जीवन बसर कर रही सरिया निवासी 70 वर्षीय वृद्धा कलावती का वर्षों से संचित रूपये को बगोदर के एक नाबालिक द्वारा चंपत कर लिया गया था l मामला दो दिनों पूर्व की है lजिसके बाद वृद्ध महिला दो दिनों से पैसे की चोरी के बाद सड़क पर रोते बिलखते घूम रही थीl इसकी सुचना बगोदर पुलिस प्रशासन को लगी और वृद्ध असहाय महिला के रूपये उडाने वाले को खोजने की कवायद शुरू हुवी l इधर दो दिनों बाद पुलिस प्रसासन के काफ़ी मस्सकत और खुफिया तंत्र के. माध्यम से नाबालिक का पता लगाया गयाl ले इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया की नाबालिक साहू मुह्हला का है l बताया जाता है की वृद्धा अपने पैसे की पोटली को किनारे रख कूड़ा चुन रही थी l इस दरब्यान रूपये की पोटली को बच्चा ले कर चंपत हो गया था l बगोदर पुलिस प्रशासन द्वारा नाबालिक बच्चे को समझा बुझा कर और अभिभावकों को हिदायत दे कर बच्चे को सौंप दिया lवृद्धा महिला के खोये 5000 रूपये बगोदर पुलिस की मदद से मिल गया l
बगोदर l पुराने कांड के दोषियों और फरार अपराधीयों की धड पकड़ का सबसे सुनहरा वक्त लॉक डाउन का काल है l अगर यह वक्त सम्बंधित थाना के क़ानून के रखवाले समझें और अपराधीयों को पकड़ना और अपराध पर अंकुश लगाना चाहें तो l बगोदर पुलिस शायद यही राह को इख़्तियार किया है और हाल के दिनों मे पूर्व के भिन्न भिन्न अपराध से जुड़े वारंटियो को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है l इसी क्रम मे पूर्व के एक वारंटी हज़ारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के चकचुको निवासी लव कुमार दास पिता स्व केदार दाश को एनएसपीएम के साथी जो एक वर्ष से फरार चल रहा था लेकिन लॉक डाउन मे बगोदर पुलिस बुधवार को गिरप्तार कर जेल भेज दिया l फरार अपराधी लव पर कांड 12/19 बगोदर थाना मे दर्ज़ है l लव पर भारतीय दंड विधान की विभिन्न धारावों के 384, 385, 427, 435, और 34 के तहत जेल भेजा गया है l अगर बात करें बगोदर पुलिस की तो कोरोना से लेकर वर्ष पूर्व के अपराधीयों पर लगातार दबिश दे रही है l
*बगोदर प्रसाशन ने 4.0 के मद्देनज़र निकला फ्लैग मार्च* बगोदर ll पुरे भारत समेत पुरे झारखण्ड मे कोरोना महामारी काल की अगर गणना की जाय तो 22 मार्च से कोरोना महामारी का भय लोगों के वीच अपना नामकरण करवाया और तब से आज तक पुरे झारखण्ड मे अपना पाँव पसारता ही जा रहा है l मामले पर और बात की जाय तो पुरे झारखण्ड मे लॉक डाउन का आज 23 मई को पुरे 3 माह बीत गया है l इस अंतराल मे सरकार द्वारा एक के बाद एक चार भागों मे लॉक डाउन बढ़ाई गई l इस बाबत बगोदर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती गई l जिसके फल स्वरुप लॉक डाउन 3.0 तक बगोदर प्रखंड कोरोना मुक्त रहा l यह बात दिगर है की, लॉक डाउन 4.0 काल का दौर बगोदर मे दो दिनों पूर्व माहुरी बन कर धमक दे दिया है l इसी वीच प्रखंड के कोरोना नोडल सह अंचलाधिकारी आसुतोष ओझा सहित बगोदर थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को पुरे बगोदर बाजार मे दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला l फ्लैग मार्च लोगों मे लॉक डाउन 4.0 के मद्देनज़र सख्ती बरतने और बेवजह घर से बाहर ना निकलने और *घर पर रहें* की अपील से जुडी थी l
टाटीझरिया में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और बगैर उचित कारण के सड़क पर निकलने वाले 23 वाहनों से 19 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया। इसमें बाइक सवार और चार पहिया वाहन शामिल हैं। यह कार्रवाई बीडीओ, सीओ, थाना और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किया गया।