न घायलों में बाझा निवासी 22 वर्षीय खिरोधर अगेरिया, 27 वर्षीय मंगल लिंडा और 28 वर्षीय विनोद लिंडा शामिल हैं। इसमें खिरोधर अगेरिया गंभीर अवस्था में रांची रेफर हुए हैं ।
कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव पुरनी अडरा में बीते रात एक जंगली हाथी ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान घर में रखे चावल और गेहूं खाया और नष्ट भी कर दिया। जिन ग्रामीणों का घर क्षतिग्रस्त किया गया इनमें गांव के ही ललिता भेंगरा, इशाक मुंडा और अजय नाग शामिल है। ...खबर विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बीते दिन हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से कटकमदाग क्षेत्र में किसानों के फसल काफी क्षति हुई है। कई मिट्टी के मकान जर्जर हो गया। खपरैल व अल्बेस्टस लगे घर अत्यधिक प्रभावित हुए। इस पर कटकमदाग पश्चिमी जिप सदस्या पुष्पा देवी ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रभावित कई गांवों का दौरा कर किसानों के फसलों व कई जर्जर हुए कच्चे घरों का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद उन्होंने हजारीबाग उपायुक्त को आवेदन देकर किसानों के फसल व जर्जर घरों की क्षतिपूर्ति हेतु आग्रह किया है।..खबर विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
हजारीबाग-सिमरिया मार्ग पर ग्राम कूद के मैला टांड स्थित सड़क किनारे कचरा फेंके जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित होकर गुरुवार को सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि अक्सर नगर निगम के सफाई कर्मी शहर के कूड़े कचरे को वाहन से मैला टांड फेंकने आते हैं। इस दौरान सड़क के किनारे कचरा फेंक कर चले जाते हैं। जिससे मार्ग में काफी दुर्गंध फैल जाती है।.. खबर विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंदर कुमार ने युवा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंचनपुर पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्रशासन आपके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के वरीय पदाधिकारी प्रीति किसकू शामिल हुई इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम का मकसद आपके द्वार पर आकर समस्याओं का समाधान करना है ।कार्यक्रम में बीडीओ रेनू कुमारी सीओ अनिल कुमार ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को रूबरू कराया ।कृषि पशुपालन शिक्षा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की ओर से चल रही योजनाओं की भी जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया।
होली पर्व को लेकर पेलावल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई ।बैठक में पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि ग्रामीण व बुद्धिजीवी शामिल हुए बैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने कहा कि होली हमें सामाजिक समरसता का संदेश देता है। हम सभी को मिलकर इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाना है वही अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने लोगों से कहा कि किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न होने पर आप तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। कानून को किसी भी कीमत पर हाथ में नहीं लें ।उन्होंने सभी लोगों से सदभावना पूर्वक होली मनाने की भी अपील की बैठक में वीरेंद्र कुमार वीरू नारायण साहू प्रयाग पासवान मुखिया नूरजहां अनवारुल हक अखलाक अहमद सहित पेलावल एसआई रुस्तम अली राजेंद्र प्रसाद वीरेंद्र राम आदि उपस्थित थे।
झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के कटकमदाग प्रखंड से लखन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कटकमदाग प्रखंड के हज़ारीबाग़ सिमरिया मार्ग पर NH-100 में जर्जर सड़क की मरम्मति एक माह पूर्व ही की गई थी। लेकिन यह मरम्मत कार्य गुणवक्तापूर्ण नहीं किए जाने के कारण पुनः सड़क जर्जर स्थिति में आ गई है। इस सम्बन्ध में प्रखंड के प्रमुख अशोक यादव ने उपयुक्त हज़ारीबाग़ को आवेदन कर शिकायत की है कि प्रखंड के कूद रेलवे क्रॉसिंग समीप पसय चौक एवं कटकमदाग चौक पर एक माह पहले राष्ट्रीय उच्च प्रमंडल विभाग द्वारा जर्जर सड़क का मरम्मत करवाया गया था। लेकिन अब सड़क पूर्व की अवस्था में आ गई और गड्डे में तब्दील हो गई है। जर्जर सड़क होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ घटती रहती है। साथ ही बारिश का पानी सड़क में भर जाने के कारण गड्डे दिखाई भी नहीं देते हैं। जिसके कारण अकसर वाहन चालक धोखा खा जाते हैं
कटकमदाग प्रखंड के सलगावां पंचायत भवन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय पदाधिकारी मिथिलेश झा, बीडीओ सह सीओ जितेंद्र कुमार मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।.. खबर विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आराभूसाई में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आराभूसाई पंचायत सहित आसपास के लोगों ने आपने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन अधिकारियों को सौंपा ।आवेदन के आधार पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्याओं का समाधान किया ।जनता दरबार में कृषि पशुपालन स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल आदि संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बीडीओ रेणु कुमारी तथा अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने दर्पण दी। ग्रामीणों का निशुल्क जांच किया गया ।प्रभारी चिकित्सक डॉ सुभाष चंद्र मेडिकल ऑफिसर चौधरी ने किया। किसानों को कृषि एवं पशुपालन से संबंधित जानकारी भी दी गयी।
कटकमसांडी सुदूरवर्ती पंचायत ढोठवा के यूएच एस ढोठवा में स्कूली बच्चों के बीच स्कूली किट का वितरण किया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए किट का वितरण पंचायत के मुखिया शेर मोहम्मद खान तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक कैलाश प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। इस क्रम में मुखिया शेर मोहम्मद खान ने कहा कि सरकार शिक्षा के विकास के लिए हर स्तर पर काम कर रही है ।प्रधानाध्यापक कैलाश प्रजापति ने स्कूली बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि सरकार की ओर से आप सभी को स्कूली किट दिया गया है ।आप प्रतिदिन आए और मन लगाकर पढ़ाई करें ।स्कूली कीट वितरण के मौके पर स्कूल के शिक्षक मोहसिन नरेश राणा कोनेन राजा हसनैन रजा संजय पंडित बुद्धदेव सहित स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सहित सभी सरकारी व पारा शिक्षक उपस्थित।