कटकमसाण्डी पंचायत के ग्राम उलांज में मुखिया सरिता देवी नेे 160 का ग्रामीण के बीच मास्क का वितरण किया इस क्रम मुखिया सरिता देवी ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोनावायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है इसका इससे बचाओ ही इसका इलाज है लॉक डाउन के नियम का पूर्णतया पालन करें घर पर रहे हैं और सुरक्षित रहें साथ ही साथ मास्क लगाकर ही रहें ।साबुन से हाथ धोते रहें मास्क वितरण के अवसर पर पर में वार्ड सदस्य अरविंद यादव जयप्रकाश रजक श्खेमलाल यादव फुलो यादव गणेश यादव मनोज यादव प्रकाश यादव जीतेन्द्र यादव कैलाशचन्द्रं यादव उमेश यादव सुधिर यादव महेन्द्र यादव सोनु यादव गुलाम नबी मेराज अंसारी अनिल यादव मुखलाल यादव दिनेश्वर यादव अन्य सभी ग्रामिणों एवं महिला उपस्थित थी ।

कटकमसांडी प्रखंड में परंपरागत श्रद्धा उल्लास के साथ चैती छठ का समापन किया गया ।चैती छठ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी तालाब एवं सरोवर में पहुंचकर उदयीमान सूर्य को दूध एवं जल से अर्घ्य प्रदान किया इस क्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य सूर्य से अपने परिवार समाज राज्य व देश में फैले महामारी कोरोना के संक्रमण को समाप्त करने तथा इस संक्रमण से सम्पूर्ण मानव जाति को बचाने की भी प्रार्थना की ।श्रद्धालुओं ने कोरोनावायरस के संक्रमण के को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाकर चैती छठ के नियमों का अनुपालन किया ।

हजारीबाग डीवीसी कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी को लॉक डाउन की वजह से राशन का अभाव हो गया। लॉक डाउन न के कारण मंदिर में आम लोगों का आवागमन कम हो गया है। परिणाम स्वरूप दक्षिणा भी नहीं मिल पा रहे हैं राशि के अभाव में सिकंदर कुमार पांडेय अपना राशन नहीं खरीद पा रहे हैं ।विगत 2 दिनों से उनके पास राशन की कमी हो गई है। सिकंदर कुमार पांडेय ने हजारीबाग तथा डीवीसी के आसपास के लोगों से मदद की अपील की है

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड के बरगंडा पंचायत अंतर्गत बर्हिमा गाँव से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता फ़राहे है कि लॉक डाउन तथा बिमारी की वजह से तीन परिवार भुखमरी की कगार पर थे,इनमे सुरेश पांडेय, विजय पांडेय तथा प्रभा देवी शामिल थी। इस खबर को  मोबाइल वाणी पर दिनांक 30/03/2020 को चलाया गया साथ ही कटकमसांडी प्रमुख शुरुति पांडेय,अंचल अधिकारी सुनील कुमार तथा थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे को फारवर्ड भी किया । खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ की तीनों अधिकारियों ने खबर को संज्ञान में लेते हुवे समस्या का हल किया तथा गरीबी से झुंझ रहे लोगों के घर पर पच्चास पच्चास किलो चावल उपलब्ध कराया साथ ही पमुख कुमारी श्रुति पांडेय ने  बिमार सुरेश को पाँच सौ रूपए भी दिए। इस कार्य हेतु सहायता से प्रभावित परिवार के लोग काफी खुश हुए और मोबाइल वाणी को धन्यवाद भी दिया।

झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से रविंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड मुख्यालय पंचायत कटकमसांडी की निवासी फूलमतिया देवी जो मजदूरी कर के अपना रोजी रोटी चलाती थी तथा लॉक डाउन की वजह से उनको काफी परेशानियों सामना करना पड़ रहा था। काम बंद हो जाने के कारण उनके पास अनाज खरीदने तक के लिए पैसे नहीं थें । इस खबर को मोबाइल वाणी पर दिनांक 30/03/2020 को मोबाइल वाणी संवादाता रविंद्र कुमार ने प्रसारित किया तथा अंचल अधिकारी को फारवर्ड भी किआ। खबर का असर इस प्रकार हुआ की अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए कटकमसांडी पंचायत की डीलर रोशनी महिला मंडल से फूलमती देवी को राशन देने के निर्देश दिए तथा डीलर ने तुरंत फूलमती देवी को चावल उपलब्ध कराया। इधर राशन मिलने पर फूलमती देवी ने मोबाइल वाणी के प्रति आभार प्रकट किया है।

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जहां लॉक डाउन की घोषणा की जा चुकी है वहीं अब तक प्रखंड में बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य जांच कर कोरेण्टाइन टाइम में रखा गया है। फ्रंट योद्धा के रूप में कोरोना से लड़ने के लिए काम कर रहे। कटकमसांडी के डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों के पास न तो पी पी ई कीट है और न हीं पर्याप्त संख्या में ग्लव्स व मास्क है ऐसी स्थिति में इन लोगों के लिए कोरोना से लड़ने के कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद यह कर्मी अपने जान की परवाह किये बगैर कोरोना को हराने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं ।कटकमसांडी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ संख्या में मास्क व ग्लव्सआए हैं लेकिन पर्याप्त नहीं है हमने जिला प्रशासन को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट ग्लव्स व मास्क तथा सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है जल्दी उपलब्ध हो जाएगा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशासन से पीपी कीट मास्क ग्लव्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने की अपील की है

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंदर कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड मुख्यालय पंचायत कटकमसांडी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बस्ती कोड 18 में अध्ययनरत स्कूल पूर्व शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया ।पोषाहार का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रीना देवी व सहायिका कमो दे देवी लाभुकों के घर जा जाकर किया। इस क्रम में रीना देवी ने लाभुकों से कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल रहा है घर पर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे ।आप जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर जाएं साबुन से हर घंटे हाथ धोए ।घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से हम लोग को मिलकर लड़ना है इसे सबसे अच्छा उपाय सामाजिक दूरी और घर पर रहना है।लॉक डाउन नियम का अनुपालन करना है।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रहे लोगों के बीच प्रमुख कुमारी श्रीती पांडे एवं विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने संयुक्त रूप से मछरदानी एवं फल का वितरण किया। इस क्रम में विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने जो व्यवस्था किया वह काबिले तारीफ है। परंतु इसमें गुणात्मक सुधार की जरूरत है जबकि प्रमुख कुमारी श्रीती पांडे ने सभी लोगों से सामाजिक दूरी बनाने एवं लॉक डाउन नियम का अनुपालन करने की अपील की ।विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा एवं प्रमुख ने कहा कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें घर पर रहकर ही आप देश और समाज की सबसे बड़ी सेवा कर सकते हैं और अभी यही समय की मांग भी है।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कटकमसांडी प्रमुख कुमारी तृतीय पांडेय सब्जी विक्रेताओं के बीच ग्लोब एवं मांस का वितरण किया इस क्रम में उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महावारी बन चुका है इसका प्रसार को रोकने के लिए हम सभी को काम करना होगा उन्होंने सभी लोगों से हमेशा ग्लोब्स का उपयोग करने एवं मास्क लगाकर ही सब्जी बेचने की अपील की ।प्रमुख ने सभी प्रखंड वासियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की और यह भी कहा घरों पर रहे उनके नियमों का पालन करें यही सबसे बड़ा समाज व देश सेवा है।

कटकमदाग थाना क्षेत्र के हजारीबाग रेलवे क्रॉसिंग समीप एक युवक का शव पुलिस ने बरामद की। मृतक के पैकेट से आधार कार्ड और रेलवे का टिकट बरामद हुआ है। आधार कार्ड के अनुसार वह गया, बीरगंज बिहार के निवासी है।... खबर विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।