कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार के द्वारा घोषित लॉक डॉउन के दौरान गरीबों को कटकमसांडी तथा पेलावल पुलिस हर दिन भोजन करा रही है। दोनों थाने में सामुदायिक कीचन सेंटर का निर्माण किया गया है। इस किचन सेंटर में हर दिन गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है ।कटकमसांडी थाना में थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे जबकि पेलावल में पेलावल थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के देखरेख में गरीबों को भोजन कराया जा रहा है। दोनों थानों के थाना प्रभारी स्वयं अपने हाथों से गरीबों को भोजन परोस रहे हैं। इधर थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे ने कहा कि इस तरह के भोजन उपलब्ध कराए जाने का मकसद लॉक डाउन के दौरान भोजन की समस्या से जूझ रहे गरीबों को मदद पहुंचाना है इधर पेलावल थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने गरीबों को पेलावल थाना परिसर में भोकन प्राप्त करने की अपील की है।

झारखंड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कटकमसांडी पंचायत निवासी ठेगु भुंइया व अनीता देवी के परिवार को लॉक डाउन के दौरान राशन की समस्या हो रही थी।उनकी इस समस्या की ख़बर को संवाददाता रविंद्र कुमार द्वारा मोबाइल वाणी पर 5 अप्रैल 2020 की सुबह क़रीब 10:46 को प्रसारित कर विधायक प्रतिनिधि से बात की । इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा द्वारा पीड़ित परिवार को चावल,दाल नमक, मसाले, साबुन आदि सामग्री उपलब्ध कराया गया । किशोरी राणा ने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर है।राशन सामग्री मिलने के बाद ठेगु भुंइया के परिवार ने मोबाइल वाणी के प्रति आभार प्रकट किया है।

प्रखंड मुख्यालय पंचायत कटकमसांडी के निवासी ठेगू भुंइया एवं अनीता देवी के परिवार के पास लॉक डॉन के कारण राशन नहीं है ।दैनिक मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाने वाले ठेगु भुंइया बंदी होने के कारण दैनिक मजदूरी का कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिसके राशि का भी कमी हो गया है। परिणाम स्वरूप वे राशन भी नहीं खरीद पा रहे हैं टिंकू भैया अनीता देवी तथा उसके परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से राशन उपलब्ध करवाने की मांग की है।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक किसान सकल देव से हुई। सकल देव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। खेती नहीं कर पा रहे है। बीज नहीं मिल रही है। बाज़ार बंद रहने से सब्जियाँ नहीं बेची जा पा रही है। सरकार द्वारा गैस की उपलब्धता की जा रही है लेकिन उन्हें नहीं मिल रहा।

कटकमसांडी प्रखंड में लॉक डाउन के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी गरमा का फसल लगाने का समय है। ऐसे में खाद एवं बीज की दुकान नहीं खुल पा रहे हैं ।किसानों के लिए खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उपलब्ध नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।यद्यपि सरकार की ओर से किसानों के लिए खाद बीज व कीटनाशक विक्रेताओं को दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है परंतु यह दुकानदार दुकान नहीं खोल पा रहे हैं ।

हज़ारीबाग़ सदर विधायक मनीष जैसवाल की ओर से कटकमसांडी प्रखंड के बरगड़ा तथा रिवर पंचायत के 250 गरीब असहाय एवं निशक्त व्यक्तियों के लिए नमो आहार खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंदर कुमार ने बताया कि कटकमसांडी गांव के सुरेश प्रजापति ने पीडीएस का दुकान नही खुलने पर राशन नही मिलने की समस्या को मोबाइल वाणी के साथ साझा किया था।राशन नहीं मिलने के कारण लाभुकों को बहुत परेशानी हो रही थी। इस ख़बर को 02 अप्रैल 2020 को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद अंचल अधिकारी व एम.ओ को राशन न मिलने की समस्या से अवगत कराया गया। एम.ओ ने त्वरित इस समस्या को संज्ञान में लिया और डीलर को तुरंत राशन बांटने का आदेश दिया। एम.ओ के आदेश पर डीलर ने दुकान खोलकर तुरंत राशन बांटा और लाभुको को राशन दिया।

कटकमसांडी प्रखंड में पूर्ण परंपरागत हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ महा रामनवमी पर्व मनाया गया । कटकमसांडी प्रखंड के बसंती दुर्गा मंदिर में भगवती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा आराधना की जा रही हैं साथ ही साथ विशाल महावीरी ध्वजा भी लगाया गया। इधर कोरोनावायरस का प्रभाव भी देखने को मिला। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मंदिर में भक्तों की भीड़ कम रही लोग अपने-अपने घरों में है ही भगवान राम की पूजा आराधना की और महावीरी ध्वजा भी लगाया। मंदिरों में।जो भी भक्त मंदिर में पूजा आराधन करने गए भी वे सोसल डिटेंशिंग का अनुपालन करते दिखे।इस वर्ष कटकमसांडी में रामनवमी पर कोई भी जुलूस नही निकला गया

Transcript Unavailable.

कटकमसांडी में महा अष्ठमी की पूजा आराधना की गई।  वासंती नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा एवं आराधना की गई ।पूजा एवं आराधना के बाद भतुआ कोहडा एवं नारियल गड़ी की बली अर्पित की गई साथ ही साथ 108 दीपक जलाकर महाकाल का भी आराधना किया गया ।भक्तों ने मां गौरी के स्वरूप की पूजा आराधना कर अपने एवं अपने परिवार तथा समाज एवं देश के कल्याण की प्रार्थना की। कटकमसांडी बसंती  दुर्गह मंदिर में आयोजित पूजा में भक्तों ने देश में आई विपदा को दूर करने के लिए प्रार्थना किया। पूजा व आराधना तथा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।