नूर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का हजारीबाग कटकमसांडी मार्ग स्थित आतिया रोमी मैं शुभारंभ का भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कटकमसांडी प्रखंड प्रमुख श्रीती पांडे ने हजारीबाग उपायुक्त को एक ज्ञापन कटकमसांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को मान सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि कटकमसांडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को मान सम्मान नहीं दिया जाता है तथा प्रमुख द्वारा बैठक बुलाए जाने पर कहा जाता है कि हमारे पास अभी समय नहीं है एवं उपायुक्त बैठक लेने से मना किए हैं पंचायत समिति का जो मासिक बैठक होता है वह लगभग एक साल से भी बैठक नहीं बुलाया गया है वहीं प्रखंड कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक लिया जाता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी खुद समय पर कार्यालय नहीं पहुंचती है उन्होंने आगे कहा कि आए दिन कार्यालय विलंब से पहुंचती है तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी का आम लोगों एवं जनप्रतिनिधि के साथ सामान्य व्यवहार नहीं है एवं भुगतान के एवज में सभी मद में खुलेआम कमीशन मांगा जाता है पंचायत समिति में आए हुए 15वें वित्त की राशि को अपने मनमाने तरीके से बीडीओ खर्च करना चाहती है उन्होंने उपायुक्त से उचित जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई की मांग की है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

कटकमसांडी के पेलावल दक्षिणी पंचायतांतर्गत कृष्णानगर गली नं.- 07 में मंगलवार को एक 17 वर्षीया युवती कोरोना संक्रमित निकली। वह बिहार से अपनी शादी कर एक सप्ताह पूर्व कृष्णानगर लौटी और गत् 16 जुलाई को पेलावल स्थित हिंदी मिडिल स्कूल में आयोजित कोरोना जांच शिविर में आकर अपना स्वाब सैंपल दी। बता दें कि उक्त कोरोना जांच शिविर में निबंधित 81 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया था, जिसमे सिर्फ एक युवती में कोरोना पोजिटिव निकला। इधर युवती मे कोरोना पोजिटिव की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग, पेलावल पुलिस, प्रखंड प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी हरकत में आए। संक्रमित युवती को एचएमसीएच में क्वारंटाइन किया गया और मुखिया नूरजहां व वार्ड सदस्यों द्वारा संक्रमित मुहल्ले व आसपास सैनिटाइजेशन कराया गया। साथ ही मुखिया द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस मौके पर मौजूद सीओ सह बीडीओ अनिल कुमार, एएसआई निरंजन सिंह, बीटीटी मो. इसराफिल अंसारी, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बीरू, वार्ड सदस्य अजय साव, रमेश राम, सीताराम सिंह, मो. जावेद आदि ने क्षेत्र भ्रमण कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए एतहियात बरतने की अपील की... विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

बगोदर से 5 किलोमीटर दूर चौथा के छाताटांड नामक मोहल्ले मे एक पेंड़ से पानी का फुहारा और पानी की बून्दों के गिरने की बात लोगों के बीच कौतुहल पैदा कर रहा है l आसपड़ोस के लोगों से इसकी जानकारी लिए जाने पर पेड़ का नाम शैन बताया l आसपास के लोगों ने कहा इस पेंड़ से हमेशा ही पानी गिरता है l पानी गिरने के कारण पर कुछ लोगो ने कहा की पेड़ का जड़ जमीन के पानी को खींचता है वहीं पानी ऊपर जा कर टपकता है l बता दें की पेंड़ का जड़ पास के कुुंआ के नजदीक से निकले नाली के पानी के पास है l यह बात हज़म नहीं हो रहा था तो इस पत्रकार द्वारा अन्य सूखे जगहों पर इस पेड़ की मौजूदगी का पता लगाया तो वहीं पास के एक सूखे स्थान जहां आसपास नाली या पानी के जमने के कोई श्रोत नहीं थी l और वहीं दृश्य दिखा जो पहले पेड़ का था l इस विषय पर कई वन संरक्षण विभाग से जानकारी टटोला लेकिन इस तरह से पेड़ से पानी के बुँदे या फुहारा गिरने की जानकारी नहीं थी l बताते चलें की पेड़ के नजदीक जाने से हल्की फुहारे नजर आती है लेकिन पानी की बून्दे 50 मीटर दूर से भी साफ देखा जा सकता है l अब इस पेंड़ से पानी के गिरने के पीछे कौन सा रहस्य है या प्रकृति के रचनावों मे एक रचना है l लेकिन यह पेंड़ पहली नजर मे लोगों को आश्चर्य होने मे मजबूर जरूर करता है l

कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल हिंदी स्कूल में 15 जुलाई को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कैम्प का आयोजन की गई है, जहां कोरोना जांच के लिए लोगों से ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। इस आशय की जानकारी मुखिया नूरजहां ने दी है। जिला प्रशासन द्वारा यह पहल पेलावल ओपी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर की गई है। बता दें कि आजादनगर व अतिया मे एक एक कोरोना पोजिटिव व रोमी के एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद की जा रही है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत रोमी पंचायत के उप मुखिया सह कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अयूब अंसारी ने कहा कि पंचायतों में सोलर लाइट बहुत जोर शोर से लगाई गई जो 14 वीं वित्त से खरीदारी की गई थी लेकिन लगने के कुछ समय बाद ही से रखरखाव नहीं होने से अधिकांश लाइट बंद पड़ी है कई लाइटों में तो बैटरीया व पैनल भी गायब है। बल्कि एक सोलर लाइट पर करीब 32000 रुपए का खर्च हुआ है जो पंचायत फंड से भुगतान किया गया यही हाल हमारा रोमी पंचायत का भी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार पंचायत क्वारंटाइन सेंटर भवन में रह रहे लोगों को 14 दिन की अवधि पूरा होने के बाद घर में रहने का निर्देश के साथ छुट्टी दी गई। इस दौरान उन लोगों से घोषणा एवं शपथ पत्र व स्क्रीनिंग कराते हुए लोगों को स्वस्थ पाए जाने के बाद घर जाने की अनुमति दी गई। साथ ही साथ यह दिशा निर्देश भी दिया गया कि घर जाकर भी लगभग आप लोग 14 और दिनों तक के लिए होम क्वारंटाइन बनाकर रहेंगे... विस्तारपूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने दिनांक 15 अप्रैल 2020 को मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए काम कर रहे कटकमसांडी के सीएचसी स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट ,ग्लव्स की कमी हो रही थी। सीएससी कर्मियों ने बताया था कि इसकी कमी से क्षेत्र में काम करने में उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है। वहीं कटकमसांडी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया था कि कुछ संख्या में मास्क व ग्लव्स आए हैं लेकिन पर्याप्त नहीं है। जिला प्रशासन को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, ग्लव्स व मास्क तथा सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी लिखा गया था। इस ख़बर को मोबाइल वाणी पर दिनांक 30 मार्च 2020 को चलाया गया था। इसके बाद जिला के अधिकारियों द्वारा इस ख़बर को संज्ञान में लेते हुए कटकमसांडी सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट ,मास्क तथा ग्लव्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया है ।स्वास्थ्य कर्मियों ने मोबाइल वाणी तथा जिला के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।

कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा खाप निवासी प्रदीप ठाकुर के घर में शनिवार को या आग लग गई ।आग लगने की इस घटना में पूरा घर जल गया साथ ही साथ घर में रखे अनाज दैनिक उपयोग की वस्तुएं व कपड़े भी जलकर खाक हो गए हैं ।आग लगने से पूरा परिवार के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.