विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत उच्चाघना निवासी 65 वर्षीय डिलो महतो पिता स्वर्गीय चैता महतो अज्ञात वाहन के चपेट में आने से डिलो महतो घायल हो गए हैं। वे अंडे बेचकर अपनी जीविकोपार्जन का काम जरीडीह फुसरो ढोरी के आसपास किया करते हैं। शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गए हैं ।समाचार संकलन की जाने तक उनका इलाज किया जा रहा है।

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विष्णुगढ़ पुलिस ने टीम गठित कर बुधवार दोपहर को बनासो गोमिया मुख्य मार्ग गरहमुर्गी के पास ऑल्टो कार में लदे अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ प्रखंड से राजेश्वर महतो ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पीडीएस संचालक द्वारा मनमानी ढ़ंग से राशन का वितरण हो रहा था। इस ख़बर को 16 अक्टूबर को मोबाइल वाणी में प्रसारित कर बताया गया था कि ग्राम पंचायत खरमा के ग्राम गडरबारा में गेंदाफूल महिला मंडल के नाम से जन वितरण प्रणाली का दूकान संचालित हो रहा है । सभी ग्रामीणों को बीते तीन माह से राशन नहीं मिल रहा था। कोटेदार द्वारा राशन की मांग करने पर कहा जाता था कि राशन आएगा तो मिल जाएगा। कई बार लाभुकों से अँगूठा का निशान देने का भी कोटेदार द्वारा दबाव बनाया गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को पत्र भी लिखा गया। साथ ही मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे व्हाट्सप्प ग्रुप में साझा किया गया। एमओ ,पंचायत प्रतिनिधियों ,बीडीओ एवं वरीय पदाधिकारियों को ख़बर फॉरवर्ड भी किया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने ख़बर को संज्ञान में लिया। ख़बर का यह असर हुआ कि डीएसओ द्वारा जन वितरण प्रणाली के संचालक को निलंबित कर दिया गया ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को लकड़ी तस्कर के खिलाफ छापामारी करते हुए बेड़ाहरियारा के जंगल से इमारत की लड़कियों को काटकर अधिक मुनाफा के वास्ते बाहर ले जाने के क्रम में पुलिस प्रशासन ने बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली में लदा 19 पीस लकड़ी को धर दबोचे पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें।

विष्णुगढ़ पुलिस प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को मडमों के डुमरियाटांड़ क्षेत्र से पिकअप वैन पर बोकारो क्षेत्र से ला रहे बैगन एवं बंदगोभी सब्जी की आड़ में वहां पर अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंज 28 पेटी तथा 36 पेटी रॉयल स्टैग पुलिस ने जब्त किया मौके पर विष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनुज उरांव थाना प्रभारी राम नारायण सिंह समेत कई जवान मौजूद थे।

विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में झारखंडी खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय में सभी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में बाल विवाह बाल श्रम बाल शोषण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रमुख जैबुन निशा संचालन वीडियो अखिलेश कुमार ने किया क्लिक करके जानते हैं पूरी खबर....