झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ प्रखंड से राजेश्वर महतो ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पीडीएस संचालक द्वारा मनमानी ढ़ंग से राशन का वितरण हो रहा था। इस ख़बर को 16 अक्टूबर को मोबाइल वाणी में प्रसारित कर बताया गया था कि ग्राम पंचायत खरमा के ग्राम गडरबारा में गेंदाफूल महिला मंडल के नाम से जन वितरण प्रणाली का दूकान संचालित हो रहा है । सभी ग्रामीणों को बीते तीन माह से राशन नहीं मिल रहा था। कोटेदार द्वारा राशन की मांग करने पर कहा जाता था कि राशन आएगा तो मिल जाएगा। कई बार लाभुकों से अँगूठा का निशान देने का भी कोटेदार द्वारा दबाव बनाया गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को पत्र भी लिखा गया। साथ ही मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे व्हाट्सप्प ग्रुप में साझा किया गया। एमओ ,पंचायत प्रतिनिधियों ,बीडीओ एवं वरीय पदाधिकारियों को ख़बर फॉरवर्ड भी किया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने ख़बर को संज्ञान में लिया। ख़बर का यह असर हुआ कि डीएसओ द्वारा जन वितरण प्रणाली के संचालक को निलंबित कर दिया गया ।