मध्याह्न भोजन की समीक्षा में लापरवाही बरतनेवाले राज्य के 1111 प्रखंड साधनसेवी (बीआरसी) का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने शुक्रवार यह कार्रवाई की। साथ ही इनके तीन दिन के वेतन की भी कटौती हो सकती है। एक से दस अप्रैल तक निरीक्षण के क्रम में इन प्रखंड साधनसेवी के कामकाज में खामी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है। इन प्रखंड साधनसेवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिनों के अंदर इन्हें जवाब देना है। सबसे अधिक सीवान जिले के 148 प्रखंड साधन सेवी पर कार्रवाई हुई है। वहीं मधुबनी के 69, लखीसराय के 64 और पटना जिला के 40 प्रखंड साधनसेवी पर गाज गिरी है।

राज्यभर के स्कूलों में नियमित रूप से चल रहे सघन निरीक्षण के बाद भी रोजाना औसतन 300 से अधिक शिक्षक बिना पूर्व सूचना के स्कूलों से गायब मिल रहे हैं। पदाधिकारियों द्वारा स्कूल निरीक्षण में यह बात सामने आ रही है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बता रही है कि बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या फिर बढ़ गयी है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि नियमित निरीक्षण से स्कूलों से बिना किसी सूचना के रोजना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या घटकर एक सौ के आसपास पहुंच गयी थी। विगत कुछ दिनों से इसमें फिर से इजाफा हो गया है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि नौ अप्रैल को राज्यभर में 372 शिक्षक बिना अनुमति से स्कूल से अनुपस्थित मिले थे। इनमें सबसे अधिक दरभंगा के 23 शिक्षक थे। पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि नयी व्यवस्था के तहत 15 हजार से अधिक स्कूलों में प्रतिदिन दो बार निरीक्षण होता है। भोजनावकाश के पहले और फिर इसके बाद भी। यही कारण है कि स्कूल से अनुपस्थि पाये जाने वाले शिक्षकों के अधिक मामले आ रहे हैं। जिलों को निर्देश है कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का उस दिन का वेतन काट लिया जाएगा। इसी क्रम में जुलाई, 2023 से अब-तक 16 हजार से अधिक शिक्षकों के वेतन में कटौती की गयी है। विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में प्रतिदिन 60 हजार स्कूलों में पदाधिकारी और कर्मी जाकर वहां की गतिविधियों की जानकारी लेते हैं। इसके बाद वह लिखित रूप से अपने जिले में रिपोर्ट देते हैं। स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, परिसर और शौचालय की साफ-सफाई तथा शैक्षणिक गतिविधि का जायजा निरीक्षण के दौरान लिया जाता है।

चोरी की बाइक ए जेवर के साथ तीन अपराधी दबोचे गए चोरी की बाइक व जेवर के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर के थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धड-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जिले के जितना थाना की पुलिस को कामयाबी मिली है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जितना पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुये थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। बाद में टीम के सदस्यों ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर झखरा चौक के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अपराधियों में जितना थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार, विजय कुमार व आदित्य कुमार है। गिरफ्तार अपराधियाें की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव स्थित उनके घर से चोरी की एक बाइक व सोने के आभूषण , चोरी का मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा व फोटोग्रॉफी का कैमरा को बरामद किया गया है। बरामद आभूषण में सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, टॉप्स, चांदी की बिछिया शामिल है। अपराधियों की गिरफ्तारी से जितना थाना में दर्ज गृहभेदन के कांड संख्या 177/2024 का उद्भेदन हुआ है। जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को दी। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी के अलावे जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा विकास आनंद थे।

127 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुगौली में सदर एसडीओ ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। तैयारियों का जायजा लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लोकसभा चुनाव की स्थिति को देखते हुए सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दर्जनों छोटे और बड़े वाहनों की जाँच की जा रही है। वाहनों के चालान भी किए गए हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चुनाव हर कीमत पर शांतिपूर्ण माहौल में होना चाहिए। हर जगह तैयारी की जा रही है, चुनाव के काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा बलों के अधिकारियों और मतदान कर्मियों की आवाजाही सहित अन्य सुविधाओं के लिए भी विस्तृत व्यवस्था की गई है

लोकसभा चुनावों के संबंध में, खंड सभागार में क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी तेज प्रताप त्यागी ने की। स्थिति का आकलन किया गया जिसमें शौचालयों, पीने के पानी, बिजली के कमरों और अन्य आवश्यक सुविधाओं जैसे कि ए. एम. एफ. ए. सी. ओ. ड्यूमिनियम पवितियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की सूचना उन बूथों पर दी गई

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुगौली पुलिस द्वारा एक सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.