चोरी की बाइक ए जेवर के साथ तीन अपराधी दबोचे गए चोरी की बाइक व जेवर के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर के थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धड-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जिले के जितना थाना की पुलिस को कामयाबी मिली है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जितना पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुये थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। बाद में टीम के सदस्यों ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर झखरा चौक के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अपराधियों में जितना थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार, विजय कुमार व आदित्य कुमार है। गिरफ्तार अपराधियाें की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव स्थित उनके घर से चोरी की एक बाइक व सोने के आभूषण , चोरी का मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा व फोटोग्रॉफी का कैमरा को बरामद किया गया है। बरामद आभूषण में सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, टॉप्स, चांदी की बिछिया शामिल है। अपराधियों की गिरफ्तारी से जितना थाना में दर्ज गृहभेदन के कांड संख्या 177/2024 का उद्भेदन हुआ है। जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को दी। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी के अलावे जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा विकास आनंद थे।