सुगौली,पू.च:--एमडीए प्रोग्राम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने प्रखंड के सेविकाओं को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का वितरण सहित अन्य बिंदुओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे बीसीएम नितेश कुमार गिरि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एम ए अशद के हवाले से बताया कि फाइलेरिया कार्यक्रम दस फरवरी से पच्चीस फरवरी तक चलेगा। जिसमें दस से बारह फरवरी तक विद्यालयों में शिविर लगा कर दवा का वितरण किया जाएगा। तेरह फरवरी से आशा कार्यकर्ता और सेविकाएं घर-घर दवा का वितरण करेंगी। इसको लेकर शिक्षकों,जीएनएम और 90 आशाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 7 से 8 फरवरी तक 94 आशाओं और 91 वॉलिंटियर को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी के प्रभारी डॉ एम ए अशद,बीसीएम नितेश गिरि, बीएचएम आदित्य रंजन, सीडीपीओ रंजित कुमार,प्रखंड समन्वयक मो.कामरान आलम,एलएस प्रियदर्शनी,हुस्नेआरा,बबिता कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाएं मौजूद रहीं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुगौली में टिका कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण। पशु चिकित्सक ने दिया महत्वपूर्ण जानकारी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

-चिकित्सक पर हुआ एफआईआर दर्ज -तुरकौलिया बाजार रोड में अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर रहे फर्जी चिकित्सक डॉ बीके प्रसाद -तुरकौलिया सीएचसी प्रभारी डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने थाना में दर्ज कराया एफआईआर 

-जिले के 1448 आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को विभाग ने किया चयनमुक्त। -चयनमुक्त होने वाले में सर्वाधिक मोतीहारी ग्रामीण परियोजना की सेविका/सहायिका है शामिल। -हड़ताल से वापस नहीं आने पर संबंधित सीडीपीओ ने किया था करवाई की अनुशंसा। -डीपीओ कविता कुमारी ने किया है करवाई। चयन मुक्त प्रखंडों में केसरिया, चकिया, मोतिहारी ग्रामीण और पीपराकोठी है शामिल 

Transcript Unavailable.