मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर स्थित जीवधारा मधुछपरा रेलवे गुमटी के समीप एक बाइक मिस्त्री का शव संदिग्ध स्थिति मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान मोतिहारी बरियारपुर चीनी मिल निवासी 25 वर्षीय मो सेराजुल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजनों ने शव को घर ले गए। बाद में 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर मृतक का भाई मुस्तकीम ने बताया कि सेराजुल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। जिनसे उसे आत्महत्या बताया जा सके। मृतक का पुराना घर रघुनाथपुर बताया गया है। वहां से वह चीनी मिल में अपना नया घर बनाकर रह रहा था। मृतक को एक पुत्र है। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। पत्नी असीमा खातून की रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मोतिहारी-रक्सौल पथ पर रामगढवा थाना क्षेत्र के रामगढवा आरओबी पर अनियंत्रित ट्रक व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमे बाइक पर पीछे बैठे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं बाइक चालक बाइक के साथ ट्रक में फंस गया। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। करीब एक किमी तक ट्रक बाइक व उसके चालक को घसीटते हुये ले गया। इस दौरान बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगने के साथ ही ट्रक में भी आग लग गई। ट्रक में आग लगता देख ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। ठोकर मारने व ट्रक में आग लगने की सूचना व पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बूझाने के लिए अग्निशमन की टीम को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि रामगढवा से बाइक चालक अपने घर रक्सौल के गम्हरिया जा रहे थे। ट्रक रक्सौल की तरफ से आ रही थी। बाइक पर पीछे बैठे युवक को ठोकर लगने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए रामगढवा पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक चालक के शव को ट्रक के अंदर से निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं ठोकर लगने से मरे एक युवक के पास से आधार कार्ड मिला है। इसके आधार कार्ड पर रक्सौल के गम्हरिया निवासी मोहन लाल राम अंकित है। पुलिस इसकी सत्यतता में जुटी है। रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवकों की घटना में मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की चल रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। ट्रक में बाइक के फंसने से आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। उसके भीतर फंसे बाइक चालक के शव को निकाला जा रहा है। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। दोनों गाड़ी बुरी तरह जल गया है। घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। एक शव ट्रक के नीचे फंसा हुआ है।

राजस्थान के जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में गुरुवार को आग लगने से पूर्वी चंपारण के फेनहारा के मधुबनी गांव निवासी एक परिवार जिंदा जल गया। हादसे में दंपती समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में राजेश कुमार राय (30), पत्नी रुबी देवी (28), पुत्री ईशु(10), पुष्पांजलि(7) तथा पुत्र दिलखुश कुमार (2) शामिल हैं। राजेश उक्त गांव के सोनेलाल राय का पुत्र था। राजेश परिवार के साथ जयपुर में रहकर फैक्ट्री में मजदूरी करता था। 2012 में उसकी शादी हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद से ही उसका पूरा परिवार जयपुर में रहता था। राजेश जयपुर के जिस घर में रहता था। उसके दरवाजे पर गुरुवार की सुबह खाना बन रहा था तभी सिलेंडर में आग लग गई। राजेश सहित उसका पूरा परिवार घर के कमरे में छुपकर जान बचाने का प्रयास करने लगा, लेकिन आग की लपटों के तेज रहने के कारण सभी जिंदा जल गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है।

छौड़ादानो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी। वहीं पांच घायल हो गये। श्रीपुर के नहर पर एक स्पीड से आती कार ने एक बाइक में ठोकर मारी। जिससे जहां बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं। कार चालक व आगे बैठा सवार कार में लगे सेफ्टी गुब्बारे से बच गया। पीछे बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें, छतौनी के मठिया डीह महावीर नगर वार्ड 7 के विरेंद्र तिवारी का पुत्र विवेक उर्फ बिट्टू (32) की निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पहुंची छतौनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना मोतिहारी रोड पर सेमरा के पास घटी। जहां श्रीपुर के राजू साह(24) व उनकी पुत्री सुप्रिया (19) को हीरामनी के एक बाइक चालक ने नशे में धुत होकर ठोकर मारी। जिससे पिता-पुत्री दोनों घायल हो गये। दोनों का ईलाज मोतिहारी के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, तीसरी घटना श्रीपुर गांव में मेन रोड पर घटी। आदापुर झिटकहिंया निवासी फल व्यवसायी रूदल यादव का परिवार ईलाज करा घर लौट रहा था। किसी चार पहिया वाहन से बचने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ा। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। सवार महिला का हाथ टूट गया। चौथी घटना धरहरी महुआवा मेन रोड पर कर्बला के पास घटी।

स्टेट हाइवे 74 के केसरिया से खजुरिया जानेवाले मार्ग में हुसैनी स्थित बुद्धा प्लाजा के समीप शनिवार देर रात गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मोतिहारी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक विनोद महतो (35) रामपुर खजुरिया पंचायत के वार्ड दो निवासी था। वहीं, जख्मी रामबाबू महतो (28) रामचन्द्रपुर देवरिया का निवासी है। पोस्टमार्टम के बाद विनोद का शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण रविवार सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने खजुरिया से अरेराज जाने वाले स्टेट हाइवे 74 पर रमपुरवा स्थित हनुमान मंदिर के समीप शव रखकर जाम कर दिया। इससे खजुरिया से अरेराज जानेवाली सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही।

उत्तरी नोनेया पंचायत के पंडीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पूरब सरेह के बलुआ-पंडितपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार शाम को अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे बैठे एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया। मृतक बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर तेरह निवासी कुलदीप पासवान का पुत्र भोला पासवान बताया जाता है। मुखिया मुन्ना साह व वार्ड सदस्य आयुष मिश्रा ने बताया कि मृतक बकरी चराने गया था और सड़क किनारे बैठा था तभी बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पूवी चंपारण के केसरिया से लौट रही बारात का वाहन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच पर रामपुरहरि में ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दूल्हे के भतीजा और सूमो के चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना में छह बाराती जख्मी हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना के बलिगर गांव निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक, बारात पूर्वी चम्पारण के चकिया थाना के केसरिया रोड स्थित अंबेडकरनगर वार्ड पांच स्थित ढांगड़ टोली से लौट रही थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। रामपुरहरि थाने की एसआई सीमा यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एसकेएमसीएच भिजवाया। बुरी तरह क्षत-विक्षत शव सूमो में फंसे हुए थे। उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया।

Transcript Unavailable.