मोतिहारी-रक्सौल पथ पर रामगढवा थाना क्षेत्र के रामगढवा आरओबी पर अनियंत्रित ट्रक व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमे बाइक पर पीछे बैठे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं बाइक चालक बाइक के साथ ट्रक में फंस गया। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। करीब एक किमी तक ट्रक बाइक व उसके चालक को घसीटते हुये ले गया। इस दौरान बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगने के साथ ही ट्रक में भी आग लग गई। ट्रक में आग लगता देख ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। ठोकर मारने व ट्रक में आग लगने की सूचना व पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बूझाने के लिए अग्निशमन की टीम को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि रामगढवा से बाइक चालक अपने घर रक्सौल के गम्हरिया जा रहे थे। ट्रक रक्सौल की तरफ से आ रही थी। बाइक पर पीछे बैठे युवक को ठोकर लगने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए रामगढवा पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक चालक के शव को ट्रक के अंदर से निकालने की कोशिश की जा रही है। वहीं ठोकर लगने से मरे एक युवक के पास से आधार कार्ड मिला है। इसके आधार कार्ड पर रक्सौल के गम्हरिया निवासी मोहन लाल राम अंकित है। पुलिस इसकी सत्यतता में जुटी है। रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवकों की घटना में मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की चल रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है। ट्रक में बाइक के फंसने से आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। उसके भीतर फंसे बाइक चालक के शव को निकाला जा रहा है। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। दोनों गाड़ी बुरी तरह जल गया है। घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। एक शव ट्रक के नीचे फंसा हुआ है।