स्टेट हाइवे 74 के केसरिया से खजुरिया जानेवाले मार्ग में हुसैनी स्थित बुद्धा प्लाजा के समीप शनिवार देर रात गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को मोतिहारी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक विनोद महतो (35) रामपुर खजुरिया पंचायत के वार्ड दो निवासी था। वहीं, जख्मी रामबाबू महतो (28) रामचन्द्रपुर देवरिया का निवासी है। पोस्टमार्टम के बाद विनोद का शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण रविवार सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने खजुरिया से अरेराज जाने वाले स्टेट हाइवे 74 पर रमपुरवा स्थित हनुमान मंदिर के समीप शव रखकर जाम कर दिया। इससे खजुरिया से अरेराज जानेवाली सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही।

उत्तरी नोनेया पंचायत के पंडीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पूरब सरेह के बलुआ-पंडितपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार शाम को अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे बैठे एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया। मृतक बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर तेरह निवासी कुलदीप पासवान का पुत्र भोला पासवान बताया जाता है। मुखिया मुन्ना साह व वार्ड सदस्य आयुष मिश्रा ने बताया कि मृतक बकरी चराने गया था और सड़क किनारे बैठा था तभी बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पूवी चंपारण के केसरिया से लौट रही बारात का वाहन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच पर रामपुरहरि में ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दूल्हे के भतीजा और सूमो के चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना में छह बाराती जख्मी हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना के बलिगर गांव निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक, बारात पूर्वी चम्पारण के चकिया थाना के केसरिया रोड स्थित अंबेडकरनगर वार्ड पांच स्थित ढांगड़ टोली से लौट रही थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। रामपुरहरि थाने की एसआई सीमा यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एसकेएमसीएच भिजवाया। बुरी तरह क्षत-विक्षत शव सूमो में फंसे हुए थे। उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चीनी मिल रोड़ से मिला एक अज्ञात अधेड़ का शव सुगौली,पू.च:--थाना क्षेत्र के स्टेशन मिल रोड़ से स्थानीय पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि उन्हें स्टेशन मील रोड़ में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर शव को बरामद किया गया। बरामद शव के पास किसी तरह का कागजात नहीं पाये जाने के कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है जो नीले और गुलाबी रंग के चेक का शर्ट और काले रंग का फुल पैन्ट पहने हुए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की संध्या करीब सात बजे शव को बरामद किया गया। तब उसके मुंह से झाग निकला हुआ पाया गया। जहां से एम्बुलेंस से उसे अस्पताल लाया गया,जहाँ जांच के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है।

एनएच 28 ए पर शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पीपराकोठी थाना क्षेत्र के पंडितपुर वार्ड 13 निवासी हरेंद्र साह का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ रौशन (22) के रुप में हुई है। घटना सोमवार देर की बताई जाती है। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। शव आते गांव में मचा कोहराम पीपराकोठी। अभिषेक को क्या पता था कि चचेरे भाई की शादी की सेहरा पहन कर हर्षोउल्लास के साथ जा रहा है उसके एक दिन बाद उसकी अर्थी निकलेगी। कितने दिनों से चचेरे भाई की शादी के लिए सुनहरे सपने सजाए थे। परंतु ऊपर वाले को शायद यह नागवार गुजरा व शादी के मंडप मोतिहारी बरियारपुर में पहुंचने के चंद मिनट पूर्व एक अज्ञात वाहन ने उसकी सभी तमन्नाओं को चकनाचूर कर दिया व उसके द्वारा कुचले जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। अभिषेक का शव आते ही गांव व घर में कोहराम मच गया। उसके मृदुल स्वभाव व मिलनसार प्रवृत्ति ने सबको रुला दिया। सभी के आंखे नम थे। मृतक की शादी की बात चल रही थी। मृतक दो भाइयों में छोटा था। शव से लिपट कर रो रही उसकी मां अचेत हो जा रही थी। पिता हरेंद्र साह की हालत भी खराब थी। दोनों छोटी बहनों के रुदन से माहौल और गमगीन हो गई।

मोतिहारी अरेराज मुख्य पथ में रघुनाथपुर बालगंगा के समीप रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक विक्की कुमार हरसिद्धि के मटियारिया कोठी के उमेश सिंह का इकलौता पुत्र था। जो मोतिहारी एचडीबी फाइनेंस सर्विस में कार्यरत था। ठोकर मरने के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। सूचना पर रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को बरामद कर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में मृतक युवक के चचेरा भाई राहुल कुमार ने रघुनाथपुर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि उनका चचेरा भाई विक्की शहर के एचडीवी फाइनेंस सर्विस से कार्य कर बाइक से रात में घर लौट रहा था। इसी दौरान बालगंगा स्थित श्याम यादव के कबाड़ दुकान के सामने एक अज्ञात युवक ने ठोकर मारकर फरार हो गया। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि विक्की के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।