दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर शटर कटवा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सदस्यों की गिरफ्तारी बीरता चौक से की गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनो चोरों की पहचान स्थानीय हसन नगर निवासी जहीर देवान व फारूक मियां के रूप में बताया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दूधिया रोशनी से जगमग हुआ शहर का एक कोना। इससे रात्रि के समय में रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टेण्ड की ओर जाने तथा आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इससे पहले रात्रि दश बजे के बाद आने व जाने वाले यात्रियों को रात्रि में बाजार का दुकान बंद हो जाने के बाद अँधेरे का सामना करना पड़ता था। मास्ट लाइट के लगने से देर रात्रि भी भगवान लाल चौक सहित आस पास का इलाका इसके रोशनी से सराबोर रहेगा। पिछले माह से निर्माण हो रहे इस मास्ट लाइट को गुरुवार की संध्या से चालू कर दिया गया है।
जेडीयू के द्वारा संगठन विस्तार के क्रम में प्रभु पंडित को पूर्वी चम्पारण अतिपिछड़ा प्रकोष्ट का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। अपने हाथो से पत्र सौंपते हुए पूर्वी चम्पारण जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार साहनी ने बताया कि पार्टी के प्रति इनकी लग्न, निष्ठां, समर्पण व सेवा भाव को देखते हुए यह पद सौंपा गया है। इससे पार्टी में भी जान आएगी। वहीं अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिला उपाध्यक्ष बनने पर श्री पंडित ने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है। पार्टी के जी जान से काम किया जायेगा। जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई देने वालों में जदयू किसान प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव अनिल कुशवाहा, किसान प्रकोष्ट के जिला उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, जिला महासचिव नरेश कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर सच्चिनान्द कुशवाहा, मिडिया प्रभारी शक्तिनाथ झा, प्रकाश गुप्ता, लव कुमार सिन्हा सहित दर्जनों लोगो का नाम शामिल है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
नागपंचमी के अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
नल जल बंद होने और चापाकल सूखने से पानी के लिए ग्रामीण त्रस्त
घोड़ासहन प्रखंड के श्रीपुर पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में श्रमिक सम्मान समारोह सह जागरुकता सम्मेलन का आयोजन। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
बिहार राज्य के चम्पारण जिला के घोड़ासाहन प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से राजू सिंह बताते हैं कि भारत नेपाल सीमा से सटे दिन के उजाले में फिनो बैंक के सीएसपी से हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
राजद सुप्रीमो लालू यादव के जन्म दिन पर पीपल के पते पर बिना स्याही के उनका तस्वीर बनाकर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखे अंदाज में दी बधाई
महागठबंधन के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक, 15 जून को भाजपा के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चोरी की बाइक बेचने से पहले चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, गया जेल। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।