सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रखण्ड के दो अलग अलग थाने की पुलिस ने मेगा वाहन जांच अभियान चलाया। सिकंदरा मुख्य चौराहे के अलावा कैथवारा गांव के समीप सिकंदरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार स्वयं वाहन जांच की कमान संभाल रहे थे।वहीं लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह लछुआड़ चौक के अलावा सिकंदरा नवादा पथ पर महना गांव के समीप मेगा वाहन जांच अभियान में मुस्तैदी से डटे थे। इस दौरान दर्जनों वाहनों के कागजात,इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई।सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों से कुल 14 हज़ार आर्थिक दंड शुल्क वसूला गया। मौके पर दो पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में सिकंदरा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति प्रकाश,लछुआड़ थाना के पीएसआई उमेश कुमार,नीरज कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।