बिहार राज्य के जमुई जिला के खैरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने ममता कुमारी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके गांव में पानी का मुख्य साधन चापाकल है। गर्मी के समय में कोई कोई चापाकल सुख जाता है अशुद्ध पानी से बच्चों में तथा गर्भवती महिलाओं में जो बीमारी आती है इसका मुख्य कारण है के हम खुली आंख से पानी की गंदगी को नहीं देख पाते पानी ऊपर से साफ दिखने में लगता है ,जब तक कि पानी को सही तरीके से जांच नहीं किया जाता तब तक हमें या पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि पानी सही है या नही। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।