बिहार राज्य के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से दीपक ने अनिल कुमार से पानी की शुद्धता विषय पर साक्षात्कार लिया।अनिल ने बताया कि गाँव में लोग हैंड पंप से पानी लेते हैं। हैंड पंप का पानी साफ़ है ,परन्तु इन्होने कभी जाँच नही करवाया है। शुद्ध पेय जल का व्यवस्था इनको कहीं दिखाई नही पड़ता है। गाँव की एएनएम,आशा या कोई अन्य हेल्थ वर्कर कभी पानी की शुद्धता सम्बंधित जानकारी नही देती हैं। हेल्थ वर्करबरसात में ब्लीचिंग पाउडर जरूर दे जाती हैं।