दाउदनगर के एक किराना दुकान में हुई चोरी की घटना में उपयोग में लाये जाने वाले आटो के साथ मालिक को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका फुटेज दुकान संचालक द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया था। विडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
दाउदनगर के पुराना शहर वार्ड संख्या छह स्थित अरुण यादव के आवास पर दाउदनगर निवासी युवा समाजसेवी युवराज पांडेय राजद में शामिल हो गए। श्री पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव ए टू जेड की बात कह कर सभी वर्गों को सम्मान देने का कार्य करते हैं।
रफीगंज शिवगंज पथ के चातर मोड़ के पास दो बाइक के टक्कर में तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों घायल को आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टेम्पू के माध्यम से भर्ती कराया गया। डॉ मनोज कुमार के द्वारा प्राथमिकी उपचार किया गया। रूपा कुमारी एवं विनेश पासवान को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल में वॉर मध्य विद्यालय की शिक्षिका रूपा कुमारी व मध्य विद्यालय मरवा चैनपुर देव के शिक्षक राजेश कुमार शामिल है।
हसपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव से युवती को भगाने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर टाल गांव निवासी एक युवक को हसपुरा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में युवती के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें अपने पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को नामजद आरोपित बनाया है।
ओबरा प्रखंड के सोनबरसा गांव में शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से रुद्र महायज्ञ आयोजित किया गया। भंडारे का प्रसाद हजारों भक्तों ने ग्रहण किया।
गोह पुलिस ने दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वारंटियों को अलग अलग स्थानों से गिरफतार किया गया है।
अवैध खनन चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बुधवार की संध्या उपहारा थाना मुख्यालय के तिराहा मोड़ के पास से अवैध बालू लदा एक महिन्द्रा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दाउदनगर थाना क्षेत्र के सत बिगहा स्थित एक दुकान से अज्ञात चोरों ने नगद समेत लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। घटना के संबंध में दुकानदार सोनू कुमार द्वारा प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
