दोस्तों, गरीबी के खिलाफ भारत की लड़ाई में महिला भूमि अधिकार एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है। यह केवल संपत्ति का हस्तांतरण नहीं, बल्कि शक्ति का हस्तांतरण है। तब तक आप हमें बताइए कि , *---- क्या आपको लगता है कि महिलाओं के नाम जमीन होने से परिवार की आय बढ़ती है? अपना अनुभव बताएं। *---- आपके गाँव में महिलाओं को जमीन के कागज़ात मिलने से किस तरह के बदलाव आए हैं? *---- क्या आपके परिवार या समुदाय में ऐसी कोई महिला है, जिसकी ज़िंदगी जमीन मिलने के बाद बदली हो?
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उदय से हुई। उदय कहते है कि महिलाओं को जमीनी अधिकार मिलना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला ही घर को चलाती है और चला रही है। इसलिए वो अपनी पत्नी को जमीन पर अधिकार देना चाहते हैं
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से हुई। वो कहते है कि लड़का और लड़की में भेदभाव नहीं करना चाहिए। लेकिन हमारे समाज में आज भी लड़कियों को पराया धन मान कर उन्हें लड़कों के जैसा प्यार और अधिकार नहीं दिया जाता है। ऐसा ख़ास कर अशिक्षित लोग ही करते हैं। इसलिए सभी के लिए शिक्षित होना बहुत जरुरी है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से मानती देवी से बात कर रही है। मानती कहती है कि माता पिता की संपत्ति में बेटा बेटी दोनों का हक़ है। लड़का का जितना हक़ है उतना लड़की का भी होना चाहिए। ये बेटा और बेटी को संपत्ति में बराबर का अधिकार देंगी
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से बात कर रही है। मनोरमा कहती है कि लड़की को माता पिता की संपत्ति में हक़ मिलना चाहिए। जितना हक़ लड़का का है उतना हक़ लड़की का भी है। पिता का संपत्ति में अधिकार होने से लड़की मज़बूत बनेगी। भविष्य में बाल बच्चों का अच्छे से पालन करेंगी। ससुराल में नहीं मिलता है तो यही संपत्ति से रोज़ी रोटी करेगी
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से हुई। पूजा कहती है कि महिलाओं को भूमि में अधिकार मिलना चाहिए।कुछ पुरुष शराब का सेवन करते है उनपर भरोसा नहीं है। इसलिए भूमि पर अधिकार लेकर खेती बाड़ी करना चाहिए और बच्चों का पालन पोषण करना चाहिए। अगर पति चाहेंगे तो पत्नी को जमीन में अधिकार दे सकते है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राधिका से हुई। राधिका कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर सरकार ये कानून लागु कर रहे है तो पुरुष दे सकते है। अभी वैसे पति अपनी पत्नी के नाम आधा जमीन करवा रहे है।ताकि उनका भाई के नाम जमीन नहीं होए। पुरुष चाहे तो महिलाओं को अधिकार दे सकते है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कलावती से हुई। कलावती कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए उनका भी हक़ है। कलावती के पति ने उनके नाम से जमीन लिया है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कलावती से हुई। कलावती कहती है कि बच्चों में कोई भेद भाव नहीं होना चाहिए। लड़का हो या लड़की दोनों को समान प्यार और व्यवहार मिलना चाहिए। हम अपने दोनों बच्चो को एक जैसा प्यार और व्यवहार करते हैं
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नेहा से हुई। नेहा कहती है कि महिलाओं को हक मिलना चाहिए। लेकिन कई महिलायें आज भी अशिक्षित हैं जिसके कारण उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा जाता है। हमारे घर वाले हमें जमीन पर अधिकार देना चाहते हैं
