बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से मानती देवी से बात कर रही है। मानती कहती है कि माता पिता की संपत्ति में बेटा बेटी दोनों का हक़ है। लड़का का जितना हक़ है उतना लड़की का भी होना चाहिए। ये बेटा और बेटी को संपत्ति में बराबर का अधिकार देंगी
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोरमा देवी से बात कर रही है। मनोरमा कहती है कि लड़की को माता पिता की संपत्ति में हक़ मिलना चाहिए। जितना हक़ लड़का का है उतना हक़ लड़की का भी है। पिता का संपत्ति में अधिकार होने से लड़की मज़बूत बनेगी। भविष्य में बाल बच्चों का अच्छे से पालन करेंगी। ससुराल में नहीं मिलता है तो यही संपत्ति से रोज़ी रोटी करेगी
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से हुई। पूजा कहती है कि महिलाओं को भूमि में अधिकार मिलना चाहिए।कुछ पुरुष शराब का सेवन करते है उनपर भरोसा नहीं है। इसलिए भूमि पर अधिकार लेकर खेती बाड़ी करना चाहिए और बच्चों का पालन पोषण करना चाहिए। अगर पति चाहेंगे तो पत्नी को जमीन में अधिकार दे सकते है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राधिका से हुई। राधिका कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर सरकार ये कानून लागु कर रहे है तो पुरुष दे सकते है। अभी वैसे पति अपनी पत्नी के नाम आधा जमीन करवा रहे है।ताकि उनका भाई के नाम जमीन नहीं होए। पुरुष चाहे तो महिलाओं को अधिकार दे सकते है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कलावती से हुई। कलावती कहती है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए उनका भी हक़ है। कलावती के पति ने उनके नाम से जमीन लिया है
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जब महिलाओं को भूमि से वंचित कर दिया जाता है तो वो असहाय और कमज़ोर महसूस करती है। अगर वही उन्हें जमीन में हिस्सा मिलता है तो खुद में सशक्त महसूस करती है कि वो अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकती है। वही अगर पति की मृत्यु हो जाती है तो महिलाएँ अधिकार पाने के लिए बहुत परेशान होती है। इसलिए महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए ताकि वो उसमें खेती बाड़ी करें
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता देवी से हुई। रीता कहती है कि महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गीता देवी से हुई। गीता कहती है कि महिलाओं को भी लाभ मिलना चाहिए
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के औरंगाबाद ज़िला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कहती है कि मोबाइल वाणी में कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ कार्यक्रम सुन कर यह समझ आया की महिलाओं को भी भूमि का अधिकार है। इसे घर में लागू करने की समझ आई। जैसे बेटा और बेटी को समानता का अधिकार देंगे। आने वाले समय में बेटी को भी जमीन में अधिकार देना चाहेंगे
