बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने नेहा से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल वाणी के कार्यक्रम को वो पिछले कई महीनों से सुन रही हैं। वो छह बहनें ही है उनका कोई अपना भाई नहीं है ,फिर भी इन्हें पैतृक संपत्ति में कोई हक नहीं मिल रहा था। उनके चाचा पूरी जमीन पर कब्ज़ा करना चाहते थे। लेकिन नेहा ने अपने पिता जी को भी यह कार्यक्रम सुनाया और धीरे - धीरे कार्यक्रम सुनते हुए उनके परिवार ने यह निर्णय लिया की बेटियों को भी भूमि में बराबर हक मिलना चाहिए। कार्यक्रम का यह प्रभाव पड़ा की उनके सभी बहनों को जमीन में हक दिया गया है। अब वह इस जमीन पर खेती भी कर रही है ।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने प्रीति से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल वाणी के कार्यक्रम को वो पिछले कई महीनों से सुन रही हैं। इस कार्यक्रम को सुन कर उन्हें बहुत जानकारी मिली है। इसके साथ ही उनके परिवार के सोच में भी परिवर्तन आया है। उनके पिता जी पहले लड़का और लड़की में भेदभाव करते थे। लेकन अब उनके पिता ने अपनी बेटियों को भी जमीन में बराबर का अधिकार दिया है। जिससे उनका आर्थिक स्थिति बहुत अच्छा हुआ है

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संजना कुमारी से हुई। संजना कुमारी यह बताना चाहती है कि मोबाइल वाणी के माध्यम से चल रहे कार्यक्रम अपनी जमीन अपनी आवाज़ सुनकर उनको यह सीख मिली कि महिलाओं को भी पढ़ना चाहिए, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। महिलाओं के जमीनी हक़ के बारे में पता चला। उनके पिता जमीन में हक़ देंगे।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने नेहा देवी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल वाणी के द्वारा उन्हें बहुत सारी जानकारी मिली। जिसे सुन कर उनका आत्मबल बढ़ा है। उन्हें इस बात की जानकारी मिली की महिलाओं का शिक्षित और आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है। महिलायें कोई भी कार्य करने के लिए सक्षम है।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने नेहा देवी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल वाणी के द्वारा उन्हें बहुत सारी जानकारी मिली। इस कार्यक्रम को उन्होंने अपने मायके में भी सुनाया और अपने पिता से जमीन में हक लेने की बात कही तो उनके बड़े पिताजी नहीं माने। लेकिन धीरे - धीरे कार्यक्रम सुनते हुए उनके परिवार ने यह निर्णय लिया की बेटियों को भी भूमि में बराबर हक मिलना चाहिए। हमें सभी बहनों को जमीन में हक दिया गया है। अब मैं इस जमीन पर खेती भी कर रही हूँ

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिव कुमारी ने कोमल कुमारी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मेरी जमीन मेरा अधिकार को सुन कर उनके जीवन में बहुत अच्छा बदलाव आया है। इस कार्यक्रम को सुन कर उन्हें जानकारी मिली की महिलाओं का शिक्षित होना और आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है। इसलिए वो अब अच्छी तरह से पढ़ाई करती हैं और उच्च शिक्षा के लिए भी प्रयास करेंगी। जिससे की वो आगे चल कर आत्मनिर्भर बन सके

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने सनीशा कुमारी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मेरी जमीन मेरा अधिकार को सुन कर उनके घर में काफी बदलाव आया है। उनके दादा जी ने घर की महिलाओं को भी जमीन में हिस्सा दिया और अब उनकी माँ और भाभी उस पर खेती कर रही हैं। यह कार्यक्रम सुन कर महिलायें आत्मनिर्भर हो रही हैं।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता सलोनी कुमारी ने संगीता कुमारी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम मेरी जमीन मेरा अधिकार को सुन कर उनके घर में काफी बदलाव आया है। उनकी माँ के नाम पर जमीन हैं और वो इस पर खेती भी करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी की यह कार्यक्रम महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहा है। इसके साथ ही महिलाओं का आत्मनिर्भर होना क्यों जरुरी है, इन सभी बातों से अवगत करवाया। अब बहुत सी महिलायें जागरूक हुई हैं और अपने अधिकारों और अपने भविष्य के लिए आगे आने का प्रयास भी कर रही हैं

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वर्षा कुमारी से हुई। वर्षा कुमारी मोबाइल वाणी के कार्यक्रम सुनकर यह बताना चाहती है कि महिलाओं को सशक्त होना चाहिए। महिलाओं को पूरी तरह से अधिकार मिलना चाहिए। महिला को समाज में सम्मान मिलना चाहिए। जिससे महिलायें मजबूत होंगी।

बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद से शिवकुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल सिंह से हुई। राहुल सिंह यह बताना चाहते है कि वह मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला के जमीनी अधिकार के बारे में सुना। उनका कहना यह भी है कि महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। उनको समाज में सम्मान मिलना चाहिए। महिला को बराबरी का दर्जा मिलेगा तो वह मजबूत बनेगी। जिससे हमारी समाज का विकाश होगा।