Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रायोगिक परीक्षा ली गई। यह परीक्षा 13 मार्च से प्रारंभ हुई है जो 15 मार्च को संपन्न होगा। परीक्षा प्रथम पाली में ली जा रही है। उक्त परीक्षा में लगभग 125 ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया।

आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए हसपुरा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों से जागरूकता रैली निकाला गया। प्रखंड के रघुनाथपुर, इटवां, हैबसपुर, रामपुर कैथी, पहरपुर और पिरु के आंगनबाड़ी केंद्रों से जागरूकता रैली निकाला गया था।

जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग एवं बुनियाद केंद्र हसपुरा के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष में किया गया। दिव्यांगों से मतदान जरूर करने की अपील करते हुए कहा गया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

अग्निशमालय दाउदनगर द्वारा प्रखंड के केरा में किसानों के बीच तथा राजकीय मध्य विद्यालय नान्हु बिगहा में जागरूकता अभियान पदाधिकारी गुरु हंसदा के नेतृत्व में चलाया गया। इसके अंतर्गत मॉक ड्रिल कराया गया। पंपलेट का वितरण किया गया। जागरूकता अभियान में यह बताया गया कि आग से बचाव कैसे किया जा सकता है।

गोह प्रखंड के मलहद पंचायत के निर्विरोध उपमुखिया मो० आफताब उर्फ सुड्डू को चुना गया है। चुनाव गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ। निर्विरोध निर्वाचित उप मुखिया को निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने प्रमाण पत्र सौंपा। गौरतलब हो कि पूर्व उपमुखिया संजू देवी के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था।

गोह प्रखंड मुख्यालय के गोला पर स्थित केबीएम क्लासेज के 63 बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में एक बार फिर से बाजी मारी है। ग्रामीण परिवेश से आने वाले इन छात्रों ने केबीएम क्लासेज के मार्गदर्शन में तैयारी कर देश के सफल विद्यालयों में पढ़ने के अपने सपने को साकार करने का काम किया है। इस दौरान संस्थान के निदेशक व संचालन राहुल सिंह व कुंदन सिंह ने कहा कि लगातार हर परीक्षा में यहां के बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरों के बच्चे ही नहीं बल्कि सुदूर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी सही समय पर उचित मार्ग दर्शन मिले तो सफलता पाना कोई कठिन कार्य नहीं है। एनटीए द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 28 जनवरी को पूरे देश भर में आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम बीते देर रात प्रकाशित किया गया। जिसमें केबीएम क्लासेज के 63 छात्र छात्राओं ने परचम लहराया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.