दाउदनगर थाना क्षेत्र के छठु बिगहा गांव से एक बाइक के चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। बाइक स्वामी के घर के दरवाजा के बाहर एक झोपड़ी में लगी हुई थी, जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। स्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उपहारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर अमारी पंचायत स्थित अमरपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। आरोपितों के घर में तलाशी के क्रम में पल्सर व अपाची बाइक चोरी की रखी हुई बरामद किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वारंटी को घर से गिरफ्तार किया गया है।

उपहारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनरा गांव से एक फरार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार कारोबारी के घर से बीते सप्ताह शराब बरामद किया गया था। उस वक्त पुलिस को चकमा देकर यह फरार हो गया था।

दाउदनगर पुलिस ने अरई गांव से एक लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज अरई गांव का रहने वाला है। मामले में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरई में एक धंधेबाज द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है।

ओबरा थाना क्षेत्र के नैवनेर सोन नदी से अबैध रूप में बालू की निकासी की जा रही थी जिसकी सूचना ओबरा थाना अध्यक्ष को प्राप्त हुआ सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष ने गुप्त तरीके से नदी बालू घाट पहुंचे जहां से बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया। हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

रफीगंज थाना क्षेत्र के एक मध्य विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा को भागने का आरोप शिक्षक पर लगाया गया है। इस मामले में छात्रा के पिता ने रफीगंज थाना में शिक्षक को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। गांव के ही मध्य विद्यालय के शिक्षक से ज्यादा लगाव था। शिक्षक मोबाइल से भी बात किया करते थे।

उपहारा थाना क्षेत्र के बिलारु गांव में बीते बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों द्वारा उपहारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष से सात लोगों को एवं द्वितीय पक्ष से 12 लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता आसुतोष कुमार ने बताया कि उपहारा पुलिस ने अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थाना मुख्यालय के पुनपुन नदी किनारे स्थित शिव मंदिर के समीप से 12 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

गोह पुलिस ने गुप्त सूचना पर देवहरा स्थित इंडियन ईंट भट्टा के पूरब शवदाहगृह के पास छापेमारी कर 45 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा। वहीं उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया तो झाड़ी में छिपाकर रखे 4 गैलेन से कुल 45 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।