गोगरी नगर परिषद के जमालपुर पासवान टोला वार्ड न 29 में जल निकास कि समस्या को लेकर जनता परेशान है पर वार्ड पार्षद से लेकर नगर अधिकारी जनता कि समस्या का निदान करने वाला कोसों दूर है। बारिश के समय में तो महीनो भर लोगों के घर के बाहर जल जमाव लगा रहता है।

कोरोना कल के दौरान ट्रेनों में दिव्यांग को मिलने वाली रियावती दर पर टिकट बंद कर दी गई थी इसे पुन चालू किए जाने सभी छोटे मंजिलें स्टेशन पर प्लेटफार्म को ऊंचा करने सभी ट्रेनों के सभी बगियन में वृद्धि एवं विकलांगों के लिए 25% टिकट आरक्षित व सुरक्षित किए जाने सभी फुट ओवर ब्रिजों पर जाने आने के लिए रैंप लिफ्ट सिकलेटर का निर्माण किए जाने सहित रेल क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मांगों को सवाल पर खगड़िया स्टेशन परिसर उत्तरी भाग में ब्रिज दिव्यांग उत्साह महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया जो खगड़िया स्टेशन अधीक्षक और जिला पदाधिकारी को मांगों से संबंधित विज्ञापन सौपा

पसराहा के ए एन एम छत्रा ट्रेनिंग कॉलेज में रसोई कर्मी के द्वारा बाहर रास्ते पर गंदा पानी बहने के कारण आम जनों को होती है परेशानी।

मैं खागिया पानी से बोल रहा हूँ । खगड़िया जिले के गोडी प्रखंड के मुन्ना खान बोल रहे हैं । गोदरी ब्लॉक मेरे बगल में है । इकतीस और बाईस नंबर की रोशनी पूरे घर में दौड़ रही है । और यह प्रकाश जो स्थिति में बहुत खराब है , इस पर कुछ विचार किया जाना चाहिए , आप लोगों को इसका समाधान मिलना चाहिए , हम जिला अध्यक्षों के रूप में बोल रहे हैं , धन्यवाद ।

उप मुखिया रेखा देवी पर लगाए गए और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज पंचायत भवन के सभागार में मुखिया विवाह देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी मोहम्मद क़ासिम पंचायत सचिव बृजेश कुमार डाटा ऑपरेटर गौतम कुमार मौजूद थे

खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड के खैरी खुतहा पंचायत के मोहनपुर वार्ड के लोग आज भी डर के साए में जीने को मजबूर है क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक इन मुसहर जातियों के लोगों के लिए कोई बात की जमीन के लिए कोई जमीन मुहैया नहीं कराई गई है जिस कारण से मुसहर जाति के लोग को सड़क और कोसी नदी के किनारे झोपड़ी बना कर रहने पर मजबूर है सरकार के विकास की दावों का यह एक जीता जागता उदाहरण है

गोगरी नगर परिषद के सफाई कर्मी गरुवार से ही अपनी मांग पर अरे हैं सफाई कर्मी. नगर अधिकारी एव ठीकेदार कि मनमानी से अब तक कोई ठोस हल नहीं. जिस से आम जनों को परेशानी उठानी पर रही हैं.

खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है आधा बारी मध्य विद्यालय के HM पर लगे गंभीर आरोप एमडीएम के तहत बच्चों को भोजन नहीं मिलने से बच्चों में आक्रोश जो अभिभावक को सूचना दिया अभिभावक एवं प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह पहुंचकर स्कूल में किया विरोध

गोगरी प्रखंड के पसराहा सरकार भवन मे बैठक. पूर्व में 7 वार्ड सदस्य यों ने उप मुखिया नीरज सिंह बब्लू के खिलाफ विरोध में अविस्वास प्रस्ताव लगाया था जो आज बुधवार को 15 वार्ड सदस्य के विश्वास हासिल होने पर उप मुखिया को मिली जीत. ग्रामीणों ने दी बधाई.

गोगरी प्रमुख रीमा देवी पर पंचयत समिति ने भिंडर को रूपये देने को लेकर पंचयत समिति ने को ओ विश्वास प्रस्ताव लगाया था जो आज समय सीमा पर टाइसम भवन में नहीं पंचयत समिति नहीं आने के कारण बीडीओ राजाराम पंडित ने समिति का ओ विश्वास प्रस्ताव को क्या ख़ारिज. जिस को लेकर जनप्रतिनिधि यों ने प्रमुख रीमा देवी को दी शुभ कामनाये.