कोरोना कल के दौरान ट्रेनों में दिव्यांग को मिलने वाली रियावती दर पर टिकट बंद कर दी गई थी इसे पुन चालू किए जाने सभी छोटे मंजिलें स्टेशन पर प्लेटफार्म को ऊंचा करने सभी ट्रेनों के सभी बगियन में वृद्धि एवं विकलांगों के लिए 25% टिकट आरक्षित व सुरक्षित किए जाने सभी फुट ओवर ब्रिजों पर जाने आने के लिए रैंप लिफ्ट सिकलेटर का निर्माण किए जाने सहित रेल क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मांगों को सवाल पर खगड़िया स्टेशन परिसर उत्तरी भाग में ब्रिज दिव्यांग उत्साह महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया जो खगड़िया स्टेशन अधीक्षक और जिला पदाधिकारी को मांगों से संबंधित विज्ञापन सौपा

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भारत ऐलान किया प्रशांत किशोर ने खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दो संकल्पों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि जन सुराज एनी जनता का राज आते ही बिहार के बेरोजगारों और पलायन कर चुके मजदूरों को स्थानीय स्तर पर 10 से 15000 रुपए का रोजगार देंगे और 50 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को ₹2000 पेंशन देंगे ताकि उन्हें किसी के सामने हाथ न फैलने पड़े

खगड़िया पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने 2006 से सरपंच को पेंशन देने को लेकर बैठक के मधियम से सरकार से किया मांग. मोके पर दर्जनों पांच सरपंच संघ मौजूद थे.