मैं खागिया पानी से बोल रहा हूँ । खगड़िया जिले के गोडी प्रखंड के मुन्ना खान बोल रहे हैं । गोदरी ब्लॉक मेरे बगल में है । इकतीस और बाईस नंबर की रोशनी पूरे घर में दौड़ रही है । और यह प्रकाश जो स्थिति में बहुत खराब है , इस पर कुछ विचार किया जाना चाहिए , आप लोगों को इसका समाधान मिलना चाहिए , हम जिला अध्यक्षों के रूप में बोल रहे हैं , धन्यवाद ।

दोस्तों,सूरज से मिलने वाली ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते हैं। इंदौर जिले के महू से लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला ऊर्जा के बारे में जरुरी जानकारी दे रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी..

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के लगभग 1 करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी

गोगरी नगर परिषद के विभिनिन छेत्रो में कार्य पालक पदाधिकारी के निर्देश पर स्ट्रीट लाईट लगाया जारहा है.

गोगरी नगर परिषद के विभिनिन छेत्रो मे नगर प्रसासन के आदेश पर लगाया जारहा है लाईट.

बिजली चोरी का जांच करने पहुंची टीम के साथ झड़क का मामला प्रकाश में आया है अब इस मामले में मानसी के कन्या अभियंता अजय कुमार ने आरोपी के खिलाफ चौथम थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है थाना में आवेदन में जय ने बताया कि टीम में शामिल बेगूसराय के जय अमित कुमार के अलावा लाइनमैन सुमित कुमार एवं सौरभ कुमार के साथ बिजली चोरी का छापामारी करने के लिए अदावरी गांव गए थे इसी दौरान देखा गया कि आधा वारी निवासी शिव शंकर कुमार द्वारा अवैध रूप से बिजली की चोरी की जा रही थी जिसमें 12952 रुपए की छाती हुई इसके अलावा उसे पर विभाग का 3900 रुपए बकाया है आरोप लगाया गया कि टीम के साथ बदतमीजी किया गया थाना अध्यक्षमामले में प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है

गोगरी जमालपुर नगर परिषद के वर्ड न15 मे लाइट खराबी रहने के करण आम जनता परेशान ।

नगर प्रसासन गोगरी के आदेश पर क्षेत्र मे लगाया जा रहा है सोलर लाइट ।

जलवायु की पुकार [ एक नए सफर का अंत ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे की कैसे दुनिया भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है ।